carandbike logo

कोरोना महामारीः मारुति सुज़ुकी शुरू कर सकती है वेंटिलेटर्स का उत्पादन, जल्द लेगी फैसला

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Coronavirus Pandemic Maruti Suzuki Looking To Make Ventilators To Help Government Fight Amid Lockdown
इंडो-जैपनीज़ वाहन निर्माता फिलहाल हालिया स्थिति का जायज़ा ले रही है, संभवतः कंपनी वेंटिलेटर्स बनाने का काम शुरू करेगी. जानें क्या बोले कंपनी के चेयरमैन?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 26, 2020

हाइलाइट्स

    देशभर में तेज़ी से फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम करने और इसपे नकेल कसने के लिए भारत सरकार ने ऑटो निर्माता कंपनियों से वेंटिलेटर्स बनाने में मदद मांगी है. इंडो-जैपनीज़ वाहन निर्माता कंपनी फिलहाल हालिया स्थिति का जायज़ा ले रही है और संभवतः कंपनी वेंटिलेटर्स बनाने का काम शुरू करेगी. इसके अलावा बजाज ग्रुप के हैड राहुल बजाज ने कहा है कि हम अभी विकल्प खोज रहे हैं और हर तरह से बदद के लिए तैयार हैं. मारुति सुज़ुकी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि, कोविड-19 सबसे बड़ी समस्या है जिससे पूरी दुनिया लड़ रही है. फिलहाल ऑटो निर्माता इसी बारे में सोच रही है और संभवतः कंपनी वेंटिलेटर्स बनाना शुरू करेगी. माना जा रहा है कि मारुति आने वाले 1-2 दिन में इसपर फैसला ले सकती है.

    maruti suzuki logo 827फिलहाल ऑटो निर्माता इसी बारे में सोच रही है और संभवतः कंपनी वेंटिलेटर्स बनाना शुरू करेगी

    भारत सरकार की मदद के लिए वेंटिलेटर्स का उत्पादन कब शुरू किया जाने वाला है, इसके जवाब में आरसी भार्गव ने बताया कि, "वाहन से विपरीत वेंटिलेटर बहुत अलग उत्पाद होता है. ये कल की ही बात है जब हमने वेंटिलेटर्स बनाने के बारे में बात शुरू की है. ऐसे में हम ये देख रहे है कि वेंटिलेटर किस तरह का उत्पाद है और इसे बनाने में क्या आवश्यक होगा, किस तकनीक का इस्तेमाल किया जाना है. हम बहुत जल्द 1 या 2 दिन में सरकार को जवाब देंगे कि हम ये काम करने वाले हैं या नहीं."

    ये भी पढ़ें : कोरोना महामारीः 21 दिन भारत बंद के दौरान सरकार ने फ्री किए सभी टोल भुगतान

    ऑटो सैक्टर पर पड़े बुरे प्रभाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "इस वक्त यही देश की नीति है जिसमें सभी गैर-ज़रूरी उद्योगों को बंद कर दिया गया है. हम इससे अलग नहीं हैं, इसीलिए हमने भी अपने प्लांट्स बंद कर दिए हैं और क्लोज़ डाउन का मतलब होगा है कोई बिक्री नहीं." इसके अलावा कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि किसी के भी वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी और किसी को भी इस स्थिति में नौकरी से नहीं निकाला जाएगा. महिंद्रा ने भी आधिकारिक रूप से वेंटिलेटर्स बनाने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल