carandbike logo

कोरोनावायरस: सुजुकी मोटरसाइकिल ने गाड़ियों की वारंटी बढ़ाई, किया खाने का इंतज़ाम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Coronavirus: Suzuki Motorcycles Extends Warranty For all Customers Till 30 June
15 मार्च और 30 अप्रैल के बीच समाप्त होने वाली वारंटी और मुफ्त सर्विस को 30 जून तक बढ़ा दिया गया है
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 9, 2020

हाइलाइट्स

    कोरोनोवायरस लॉकडाउन को देखते हुए अधिकांश ऑटोमोबाइल निर्माताओं ने अब तक अपने ग्राहकों के लिए कई राहत उपायों की घोषणा की है. कंपनियां मुफ्त वारंटी की अवधि बढ़ाने और मुफ्त सर्विस के लिए नियत तारीखों को आगे बढ़ाने जैसे कदम उठा रही हैं. सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया भी अब 2-व्हीलर्स निर्माताओं की उस सूची में शामिल हो गई है और अपने ग्राहकों के समर्थन में उतर आई है. कंपनी ने पेशकश उन ग्राहकों को की है जिनकी वारंटी अवधि और मुफ्त सेवा की तारीख 30 अप्रैल से पहले समाप्त हो रही है.

    जापानी कंपनी ने घोषणा की है कि 15 मार्च से 30 अप्रैल के बीच समाप्त होने वाले सभी ग्राहकों की वारंटी और मुफ्त सर्विस अब 30 जून तक बढ़ा दी गई है. ट्विटर पर कंपनी ने ये जानकारी साझा करते कहा है कि वह जल्द ही ग्राहकों की सेवा करने की प्रतीक्षा कर रही है. साथ ही ग्राहकों से अनुरोध भी किया है कि वे घर पर रहें और सुरक्षित रहें, कंपनी उनकी ज़रूरतों का ध्यान रखेगी.

    लॉकडाउन के दौरान सुजुकी ने स्थानीय समुदायों और प्रवासी कामगारों की मदद करने के लिए, हरियाणा के गुड़गांव, खेरकी धौला में अपने प्लांट के करीब तीन गांवों में भोजन की सेवा शुरू कर दी है. उसने गुरुग्राम जिले के हसनपुर, दरबारीपुर और खेरकी धौला गांवों के जरूरतमंद लोगों को 500 से अधिक खाद्य पैकेटों का बांटना करना शुरू कर दिया है, जो कि 1000 पैकेट तक ले जाया जा सकता है.

    ujjg40no

     हरियाणा में भोजन बांटते सुजुकी मोटरसाइकिल के कर्मी 

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी, कोइचिरो हिराओ ने कहा, "सरकार की पहल पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हम यह कर रहे हैं, सभी के एकजुट प्रयासों से ही यह लड़ाई लड़ी जाएगी. सही दिशा में सभी संभव उपाय करने के लिए हम दृढ़ है और महामारी के दौरान विस्थापित व्यक्तियों / श्रमिकों / परिवारों को भोजन के पैकेट प्रदान करने की पहल शुरू कर रहे हैं."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल