carandbike logo

निसान इंडिया ने कारों पर वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि आगे बढ़ाई

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
COVID-19: Nissan India Extends Warranty And Free Service Period By Two Months
निसान मैग्नाइट की अब तक बेची गई सभी इकाइयाँ वारंटी अवधि के अंदर हैं और उन पर मुफ्त सर्विस दी जानी है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 21, 2021

हाइलाइट्स

    ऐसे समय में जब लोग घर पर हैं और COVID-19 प्रभावित राज्यों में वर्कशॉप बंद हैं, कई वाहन निर्माता यह सुनिश्चित करने के लिए वारंटी और मुफ्त सर्विस की अवधि बढ़ा रहे हैं कि जिन ग्राहकों की मुफ्त सर्विस या वारंटी इस लॉकडाउन अवधि में ख़त्म हो रही हैं, वे लॉकडाउन के बाद इनका लाभ ले पांए. अब निसान इंडिया ने भी ग्राहकों के लिए इसी तरह का फैसला लिया है. कंपनी ने अपनी कारों पर वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि दो महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की है. ह्यून्दे, टाटा मोटर्स, एमजी मोटर और होंडा जैसे अन्य वाहन निर्माता पहले ही इस तरह की घोषणाएं कर चुके हैं.

    जापानी कार निर्माता ने जानकारी साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. ट्वीट में लिखा गया, "हमने देखभाल करने का वादा किया था और हम आपके साथ खड़े हैं. क्योंकि हम समझते हैं कि अभी घर पर रहने से दुनिया को फिर से एक सुरक्षित जगह बनने में मदद मिल रही है. और जब चीजें बेहतर होंगी, तो हम आपका स्वागत करने के लिए तैयार होंगे."

    यह भी पढ़ें: निसान किक्स पर मिल रही ₹ 75,000 तक छूट, मई 2021 में कंपनी का ऑफर

    यह ऑफर कंपनी की पूरी मॉडल रेंज पर है जिसमें हाल ही में लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी शामिल है. निसान मैग्नाइट की अब तक बेची गई सभी इकाइयाँ वारंटी अवधि के अंदर हैं और उन पर मुफ्त सर्विस दी जानी है. इसके अलावा, निसान इंडिया किक्स कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ₹ 75,000 तक के लाभ दे रही है. यह घोषणा निसान कारों के लिए की गई है और यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह डैटसन कारों पर भी लागू होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल