carandbike logo

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने ख़रीदी नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Cricketer Prithvi Shaw Brings Home The BMW 6 Series Gran Turismo
भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने हाल ही में सफेद रंग में BMW 630i M Sport की डिलीवरी ली है, जिसकी कीमत रु. 68.50 लाख (एक्स-शोरूम) है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 17, 2021

हाइलाइट्स

    भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो के मालिक बन गए हैं. कंपनी की मुंबई स्थित डीलरशिप ने क्रिकेटर को कार डिलीवर की और बीएमडब्ल्यू इंडिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी तस्वीरें भी साझा कीं. दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में सफेद रंग में बीएमडब्ल्यू 630आई एम स्पोर्ट की डिलीवरी ली, जिसकी कीमत रु 68.50 लाख (एक्स-शोरूम) है. 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो के फेसलिफ्ट को इस साल की शुरुआत में भारत में कई बदलावों और नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था.

    बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज जीटी तीन वेरिएंट्स- 630आई एम स्पोर्ट, 620डी लग्जरी लाइन और 630डी एम स्पोर्ट में उपलब्ध है. कार की कीमत ₹ 68.50 लाख से शुरू होकर ₹ 79.20 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कार कूप-शैली के डिजाइन के साथ-साथ सेडान के स्पेस के साथ आती है.

    इसमें आगे की तरफ चौड़ी 'किडनी ग्रिल', बदली हुई हेडलाइट्स और नए बंपर मिलते हैं. कैबिन में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन है. अन्य विशेषताओं में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंबियंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल पिछली सीटें शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: BMW 3 सीरीज़ ग्रैन लिमाज़िन आईकॉनिक एडिशन लॉन्च, कीमत ₹ 53.50 लाख से शुरू

    बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैन टूरिस्मो तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है - दो डीजल और एक पेट्रोल. इसमें 2.0-लीटर डीजल, 3.0-लीटर डीजल और 2.0-लीटर पेट्रोल शामिल है. पेट्रोल 5,000 आरपीएम पर 255 बीएचपी और 400 एनएम बनाता है जो 1,550 से 4,400 आरपीएम के बीच आता है. सभी इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं. दावा किया गया है कि कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 6.5 सेकंड लेती है, और इसकी टॉप स्पीड है 250 किमी प्रति घंटा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल