carandbike logo

नज़दीकी चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाने में मदद करेगी यह नई मोबाइल ऐप

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Delhi-Based Start-Up EV Plugs Launches New App That Helps You Locate Charging Stations
EV प्लग्स आपको अपने आस-पास के कई चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाने में मदद करती है. कंपनी का कहना है कि एप्लिकेशन में वर्तमान में 1000 से अधिक लिस्टिंग हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 8, 2021

हाइलाइट्स

    ईवी प्लग्स नामक दिल्ली की स्टार्ट-अप ने अपनी नई मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च की है जो आपको अपने आस-पास के इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों का पता लगाने में मदद करेगी. इसका ईवी चार्जिंग स्टेशनों के लिए भारत का पहला, स्वतंत्र एग्रीगेटर ऐप होने का दावा किया जा रहा है. ईवी प्लग आईओएस और एंड्रॉइड दोनो तरह के फोन के अलावा एक वेबसाइट के माध्यम से भी उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि एप्लिकेशन में फिल्हाल 1000 से अधिक लिस्टिंग हैं. साथ ही ऐप ईवी मालिकों को सुझाव भी देती है कि वह अपने इलेक्ट्रिक वाहन के चार्ज होते समय क्या कर सकते हैं.

    fhqlhsus

    ऐप EV चार्जिंग स्टेशनों के लिए भारत की पहली, स्वतंत्र एग्रीगेटर ऐप होने का दावा कर रही है.

    ईवी प्लग्स की स्थापना 2021 में मनीष नारंग, कपिल नारंग और अश्विनी अरोड़ा ने की थी. कंपनी ने उनके परिवार और दोस्तों से जुटाई गई एक अज्ञात फंडिंग के साथ शुरूआत की थी. ईवी प्लग्स का कहना है कि भारत में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तेज़ गति से बढ़ रहा है, हालांकि, ईवी मालिकों के बीच लिस्टिंग के लिए सिंगल गो-टू प्लेस की सख्त जरूरत है. और यहीं पर ईवी प्लग्स आती है.

    यह भी पढ़ें: विश्व ईवी दिवस 2021 पर बिक्री पर जाएंगे ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

    ईवी प्लग्स के सह-संस्थापक मनीष नारंग ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि बाजार सभी सेगमेंट्स (2-व्हीलर, 4-व्हीलर, 3-व्हीलर, और एचएमवी) के ईवी चार्जिंग स्टेशनों से भर जाए. हालांकि, डीजल और पेट्रोल जैसी स्थिति तक पहुंचने से पहले कई दशक लग सकते हैं, जहां किसी को भी भारत के किसी भी हिस्से में कुछ किलोमीटर के भीतर एक स्टेशन खोजने का आश्वासन दिया जा सकता है. हम वास्तविक समय में लिस्टिंग को अपडेट करते रहेंगे. हमारा उद्देश्य है लाखों लोगों के लिए ईवी से संबंधित कई जरूरतों के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म के रूप में उभरना."

    Calendar-icon

    Last Updated on September 8, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल