इस दिवाली होंडा अपनी सभी कारों पर दे रही ₹38,000 तक के डिस्काउंट
हाइलाइट्स
Honda Cars India इस दिवाली ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 'द ग्रेट होंडा फेस्ट' लेकर आई है. कंपनी ने अपनी सभी कारों पर डिस्काउंट की घोषणा की है जिसमें अमेज़,जैज़,नई सिटी, चौथी पीढ़ी की सिटी और WR-V शमिल है. इन सभी कारों पर ₹ 38,600 तक के डिस्काउंट दिए जा रहे है. डिस्काउंट हर कार और मॉडल के लिए अलग अलग हैं. होंडा कारों पर ये ऑफर 30 नवंबर, 2021 तक या स्टॉक खत्म होने तक रहेंगे. कंपनी की तरफ़ से चलाए जाने वाले इस फेस्ट में नकद डिस्काउंट, एक्स्चेंज डिस्काउंट और लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. होंडा के मौजूदा ग्राहक को लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज डिस्काउंट के लिए क्रमशः ₹ 5,000 और ₹ 10,000 तक छूट दी जाएगी.
होंडा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अमेज़ फेसलिफ्ट पर ₹ 15,000 तक लाभ दिया जा रहा है. इसमें लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए क्रमशः ₹ 5,000, ₹ 6,000 और ₹ 4,000 तक छूट दी जा रही है. वहीं होंडा जैज़ पर ₹ 36,147 तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें ₹ 10,000 तक की नकद छूट या ₹ 12,147 तक की FOC एक्सेसरीज़ के साथ-साथ ₹ 5,000 तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. लॉयल्टी बोनस के अंतर्गत ₹ 5,000 और एक्सचेंज बोनस के लिए ₹ 10,000 तक का लाभ दिया गया है. प्रीमियम हैच पर ₹ 4,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :होंडा ने भारत में अपनी कारों के लिए पेश किया केबिन एयर फिल्टर, जानें इसके बारे में
Honda WR-V पर आप ₹ 29,058 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. जिसमें ₹ 5,000 तक की नकद छूट या ₹ 6,058 तक की FOC एक्सेसरीज़ शामिल है. ग्राहक ₹ 5,000 तक एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं. लॉयल्टी बोनस के अंतर्गत ₹ 5,000 और कार एक्सचेंज बोनस पर ₹ 9,000 का लाभ उठा जा सकता है. चुनिंदा कंपनियों के लिए ₹ 4,000 तक अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है.
कंपनी चौथी पीढ़ी की होंडा सिटी सेडान के सभी मॉडल पर ₹38,608 तक के डिस्काउंट दे रही है. इसमें ₹ 7,500 तक की नकद छूट या ₹ 8,108 तक की FOC एक्सेसरीज़ शामिल हैं. ग्राहक कार एक्सचेंज पर ₹ 7,500 तक बचा सकते है. अन्य लाभों में ₹ 5,000 तक लॉयल्टी बोनस, ₹ 10,000 तक एक्सचेंज बोनस और ₹ 8,000 तक कॉर्पोरेट छूट शामिल है. चौथी पीढ़ी की सिटी सेडान ₹ 23,000 तक के लाभों के साथ उपलब्ध करवाई गई है.
Last Updated on November 3, 2021