carandbike logo

रेनॉ इंडिया नवंबर में कारों पर दे रही है विशेष लाभ

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Diwali 2021: Renault India Offers Special Benefits Across Its Model Line-Up
रेनॉ इंडिया काइगर को छोड़कर बिक्री पर मौजूद सभी मॉडलों पर r.e.li.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹ 10,000 तक के एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 7, 2021

हाइलाइट्स

    त्योहारों के मौसम में कार निर्माता नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई तरह के लाभ और छूट दे रहे हैं. दिवाली के इस महीने के दौरान, रेनॉ इंडिया ने भी अपने मॉडल लाइन-अप में विशेष लाभों की घोषणा की है, जिसमें रु 1.3 लाख तक की छूट दी जा रही है. इसके अलावा, कंपनी काइगर को छोड़कर बिक्री पर मौजूद सभी मौजूदा मॉडलों पर r.e.li.v.e स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत ₹ 10,000 तक के एक्सचेंज बेनिफिट दे रही है.

    c9so82l

    काइगर पर ₹ 95,000 तक के विशेष लॉयल्टी लाभ और ₹ 10,000 तक की कॉर्पोरेट छूट मिल रही है.

    रेनॉ क्विड पर ₹40,000 तक का लाभ दे रही है. इसमें चुनिंदा वेरिएंट पर ₹10,000 तक का कैश डिस्काउंट, ₹20,000 तक का एक्सचेंज बेनिफिट और चुनिंदा वेरिएंट्स पर ₹10,000 तक का कॉरपोरेट बेनिफिट शामिल है. कंपनी कार पर ₹65,000 तक के विशेष लॉयल्टी लाभ भी दे रही है

    इस साल की शुरुआत में रेनॉ ने भारत में 2021 ट्राइबर को लॉन्च किया था. कार ₹50,000 तक के लाभों के साथ आ रही है, जिसमें ₹15,000 तक का नकद लाभ, ₹25,000 तक का एक्सचेंज लाभ और चुनिंदा वेरिएंट्स पर ₹10,000 तक का कॉर्पोरेट लाभ शामिल हैं. कार पर ₹75,000 तक के विशेष लॉयल्टी लाभों भी मिल रहे हैं.

    यह भी पढ़ें: रेनॉ ने काइगर एसयूवी के माइलेज का ख़ुलासा किया

    रेनॉ डस्टर सबसे अधिक ₹ 1.30 लाख तक के लाभ के साथ आ रही है. इसमें ₹50,000 का एक्सचेंज लाभ, ₹50,000 की नकद छूट (आरएक्सजेड 1.5-लीटर को छोड़कर) और ₹30,000 तक की कॉर्पोरेट छूट शामिल है. डस्टर खरीदने वाले ग्राहक कार पर ₹ 1.10 लाख तक के विशेष लॉयल्टी लाभ भी पा सकते हैं. जहां काइगर पर कोई नकद लाभ नहीं है, सबकॉम्पैक्ट SUV पर ₹ 95,000 तक के विशेष लॉयल्टी लाभ और ₹ 10,000 तक कॉर्पोरेट छूट मिल रही है.

    Calendar-icon

    Last Updated on November 7, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल