2019 डुकाटी डिआवेल 1260 भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 17.70 लाख
हाइलाइट्स
डुकाटी ने भारत में 2019 डुकाटी डिआवेल 1260 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 17.70 लाख रुपए रखी गई है. डिआवेल के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 17.70 लाख रुपए है, वहीं इसके टॉप मॉडल डिआवेल 1260 एस की एक्सशोरूम कीमत 19.25 लाख रुपए है. इस बाइक ने लॉन्च के साथ ही पहले से बिक रही डिआवेल को रिप्लेस किया है. 2019 मॉडल डिआवेल में नया 1262cc का टेस्टास्ट्रेटा DVT इंजन लगाया गया है जो 9,250 rpm पर 157 bhp पावर और 7,500 rpm पर 129 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने बाइक को दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और टॉप मॉडल डिआवेल 1260 एस में पेश किया है जो एलईडी लाइटिंग, ओहलिन्स सस्पेंशन और टॉप मॉडल के साथ ब्रेम्बो एम50 मोनोब्लॉक ब्रेक क्लिपर्स दिए गए हैं.
बेहतरीन डिज़ाइन और स्टाइल के साथ आने वाली इस मोटरसाइकल के साथ डुकाटी इंडिया ने फेयरिंग और सुपर बाइक बेली पैन दिया है, डिआवेल 1260 का हैडलाइट और फ्लैट हैंडलबार इसे नैकेड रोड्सटर लुक देता है और लोअर सीट के साथ आरामदायक एर्गोनॉमिक्स इसे क्रूज़स जैसा बनाते हैं. बाइक को तीन राइंडिग मोड्स - अर्बन, टूरिंग और स्पोर्ट्स मिले हैं जिसमें अर्बन मोड में पावर 100 bhp तक सीमित होगी. टूरिंग मोड में बाइक को फुल पावर और स्मूद थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलेगा, वहीं स्पोर्ट मोड आक्रामक राइडिंग के लिए होगा जिसमें फुल पावर के साथ ऐग्रेसिव थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलेगा.
ये भी पढ़ें : इंडियन मोटरसाइकल 19 अगस्त को भारत में लॉन्च करेगी 2 नई दमदार बाइक्स
2019 डुकाटी डिआवेल 1260 में नए बॉश एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कॉर्नरिंग फंक्शन दिया गया है, साथ ही बाइक कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीली कंट्रोल सिस्टम और सेल्फ-कैंसलिंग टर्न-इंडिकेटर्स से लैस है और इन सभी को 6-एक्सिस इंनर्शियल मेंज़रमेंट यूनिट पावर सप्लाइ करता है. बाइक के एस वेरिएंट में एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, आहलिन्स सस्पेंशन के साथ ब्रेम्बो ब्रेक्स दिए हैं. इसके अलावा एस मॉडल अप/डाउन क्विकशिफ्टर ब्लूटूथ डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम से भी लैस होगी जो स्मार्टफोन और डुकाटी लिंक ऐप के ज़रिए कनेक्ट होती है. बाइक के साथ कीलेस इग्निशिन, क्रूज़ कंट्रोल, बैकलिट स्विचेस और लॉन्च कंट्रोल के साथ रियर-व्हील लिफ्ट मिटिगेशन सिस्टम भी दिया है.