डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 रेंज भारत में हुई लॉन्च, कीमतें Rs. 12.99 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
डुकाटी ने भारत में बिल्कुल नई डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 लॉन्च कर दी हैं. भारत में इसके 2 मॉडलो को लॉन्च किया गया है, जिसमें डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 RVE की कीमत ₹ 12.99 लाख (एक्स-शोरूम) और डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 SP की कीमत ₹ 16.24 लाख (एक्स-शोरूम) है. डुकाटी के अनुसार यह तीसरी पीढ़ी की बाइक सुपरमोटर्ड रेसिंग दुनिया के साथ अपने संबंधों को मजबूत बनाती है. इसमें शानदार रेखाएं हैं और एक "एड्रेनालाईन ईंधन वाला व्यक्तित्व" है. हाइपरमोटर्ड 950 में ड्यूल अंडर-टेल साइलेंसर इसको एक स्पोर्टी मशीन बनाते हैं.
RVE वेरीएंट 45 मिमी के पूरी तरह से एडजेस्टेबल मार्ज़ोची फोर्क्स और एडजेस्टेबल शॉकर का उपयोग करता है और इसका वजन 200 किलोग्राम है. वहीं SP वेरीयंट 185 मिमी फ्रंट व्हील ट्रैवल के साथ एडजेस्टेबल 48 मिमी ओहलिन्स फोर्क से लैस है और इसका वजन 198 किलोग्राम है. एसपी वेरिएंट में कार्बन फाइबर बिट्स, मार्चेसिनी व्हील और पिरेली डियाब्लो सुपरकोर्सा एसपी टायर भी मिलते हैं.
डुकाटी इंडिया के एमडी, बिपुल चंद्रा ने कहा, "हाइपरमोटर्ड 950 की वैश्विक बाजारों में सफलता को देखने के बाद, हम भारत में हाइपरमोटर्ड 950 बाइक के 2 वेरिएंट लेकर आए है, हाइपरमोटर्ड 950 RVE और हाइपरमोटर्ड 950 SP. हाइपरमोटर्ड 950 डुकाटी रेंज की फन-बाइक है और इसके डिज़ाइन को इस प्रकार का रखा गया है कि इसको चलाते समय रोमांच के साथ बाइक पर नियंत्रण बना रहे. डुकाटी हाइपरमोटर्ड एक विशेष अनुभव देने वाली बाइक है, हाइपरमोटर्ड एसपी जैसी बाइक अब भारत में मोटरसाइकिल के उत्साही लोगों के लिए उपलब्ध है."
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 RVE की कीमत ₹ 12.99 लाख (एक्स-शोरूम) है.
डुकाटी हाइपरमोटर्ड 950 रेंज को 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा 11-डिग्री ट्विन-सिलेंडर इंजन से लैस किया गया है और इसे पुराने इंजन से काफी अपडेट किया गया है. इसने 1.5 किलो वजन कम किया है, इंजन 9,000 rpm पर 113 bhp और 7,250 rpm पर 96 nm पीक टॉर्क बनता है. इंजन का 80 प्रतिशत टार्क पहले से ही 3,000 rpm पर उपलब्ध हो जाता है और 88 प्रतिशत से कम पर 5,000 से 9,000 rpm के बीच मिलता है.
ये भी पढ़ें : डुकाटी स्क्रैंबलर डेज़र्ट स्लैड फास्टहाउस लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 10.99 लाख
Last Updated on November 11, 2021