डुकाटी इंडिया 2021 में लॉन्च करेगी 12 मोटरसाइकिल, स्ट्रीटफाइटर भी होगी पेश

हाइलाइट्स
डुकाटी इंडिया ने ऐलान किया है कि इटली की निर्माता कंपनी हमारे बाज़ार में 12 नई मोटरसाइकिल 2021 में लॉन्च करेगी, इनमें बिल्कुल नए मॉडल के साथ बीएस6 मानकों वाली अपडेटेड मोटरसाइकिल भी शामिल हैं. 2021 के लिए डुकाटी इंडिया की मोटरसाइकिल रेन्ज अधिक व्यापक हो जाएगी जिनमें नई मॉन्स्टर, स्क्रैंबलर, मल्टीस्ट्राडा, पानीगाले, डिएवल और लंबे समय से इंतज़ार करवा रही स्ट्रीटफाइटर फैमिली भारत में पेश की जाएंगी. 2021 की पहली तिमाही में कंपनी बीएस6 इंजन के साथ स्क्रैंबलर, डिएवल और नई एक्सडिएवल लॉन्च करेगी. इसके बाद रिविर्ड वी4 इंजन प्लैटफॉर्म पर आधारित नई मोटसाइकिल लॉन्च की जाएगी जिनमें मल्टीस्ट्राडा वी4, स्ट्रीटफाइटर वी4 और MY2021 पानीगाले वी4 शामिल हैं.
इस खबर पर बात करते हुए डुकाटी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, बिपुल चंद्रा ने कहा कि, “2020 देश के लिए बुरा साल साबित हुआ है जहां कामकाज पूरी तरह रुक गया था. ऐसे में डुकाटी ने अपने सभी महत्वपूर्ण लॉन्च 2021 के लिए टाल दिए थे, और अब यह साल हामारे लिए काफी दिलचस्प होने वाला है जहां हर तिमाही में कंपनी नए वाहन लॉन्च करेगी. हम 2021 में प्रवेश कर चुके हैं और यहां मैं पूरी डुकाटी टीम, हमारे डीलर्स और सबसे अहम हमारे ग्राहकों का धन्यवाद करता हूं जो हमारे साथ मजबूती से खड़े हुए हैं.”
ये भी पढ़ें : ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर पेश किया कस्टमाइज़ेशन फीचर
साल की अंतिम दो तिमाहियों में कंपनी बिल्कुल नई डुकाटी मॉन्स्टर लॉन्च करेगी, इसके बाद सुपरस्पोर्ट 950 और हाईपरमोटार्ड 950 आरवीई बाज़ार में पेश की जाएंगी. डुकाटी स्क्रैंबलर रेन्ज को भी बीएस6 इंजन के साथ बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा जिसमें स्क्रैंबलर 1100 डार्क प्रो, बिल्कुल नई नाइट शिफ्ट और काफी पसंद की जाने वाली डेज़र्ट स्लैड आती हैं. डुकाटी इंडिया डीआरई ड्रीम टूर, ऑफ रोड डेज़, ट्रैक डेज़, इंडिविजुअल रेसट्रैक ट्रेनिंग सैशन और डीआरई सेफ्टी जैसे क्रिया कलापों को भी दोबारा शुरू करेगी.





























































