डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी2 भारत में लॉन्च हुई, कीमतें Rs. 14.65 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
डुकाटी इंडिया ने देश में नई मल्टीस्ट्राडा वी2 एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल लॉन्च की है. यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी - स्टैंडर्ड मल्टीस्ट्राडा वी2 और मल्टीस्ट्राडा वी2 एस जिनकी कीमत रु 14.65 लाख और रु 16.65 लाख, एक्स-शोरूम रखी गई है. वहीं स्लेट ग्रे लाईवरी और "जीपी रेड" रिम्स के साथ मल्टीस्ट्राडा वी2 एस की कीमत ₹ 16.84 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है. बाइक भारत में मल्टीस्ट्राडा 950 की जगह लेगी जिससे यह 5 किलो हल्की है और इसमें नए इंजन और पार्ट्स लगे हैं.
बाइक में 5 इंच के फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ क्रूज कंट्रोल भी मिलता है.
डुकाटी मल्टीस्ट्राडा वी 2 एस को डुकाटी स्काईहुक इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, कॉर्नरिंग लाइट्स फंक्शन के साथ फुल-एलईडी हेडलाइट, हैंड्स-फ्री सिस्टम और 5 इंच के फुल-कलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ क्रूज कंट्रोल भी मिलता है. मल्टीस्ट्राडा V2 19 इंच के अगले पहिये और 17 इंच के पिछले पहिये पर चलती है.
यह भी पढ़ें: डुकाटी स्क्रैम्बलर ट्रिब्यूट 1100 प्रो भारत में हुई लॉन्च, कीमत ₹ 12.89 लाख
बाइक डुकाटी मॉन्स्टर के 937 सीसी टेस्टास्ट्रेटा एल-ट्विन इंजन पर चलती है जो 111 बीएचपी और 94 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, और यहां क्विकशिफ्टर के साथ छह-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. डुकाटी इन बाइक्स पर हर 15,000 किमी पर तेल बदलने और हर 30,000 किमी पर वाल्व क्लीयरेंस चेक करने की सलाह दे रही है.