डुकाटी पानीगाले V2 के भारत में लॉन्च की तारीख का ऐलान, जानें अनुमानित कीमत
हाइलाइट्स
डुकाटी इंडिया ने 26 अगस्त 2020 को भारत में डुकाटी पानीगाले वी2 लॉन्च करने की घोषणा की है. भारत में जल्द लॉन्च की जाने वाली पानीगाले वी2 कंपनी की पहली बीएस6 मोटरसाइकिल होगी. नई बाइक पानीगाले 959 की जगह लेगी और इसकी डिज़ाइन दमदार पानीगाले वी4 से प्रेरित है. बाइक की फेयरिंग को दोबारा डिज़ाइन किया गया है और हैडलैंप क्लस्टर में हल्के बदलाव किए गए हैं. बाकी बदलावों में पानीगाले वी2 के साथ दिया गया सिंगल-साइडेड स्विंगआर्म जैसा पानीगाले वी4 में दिया गया है, वहीं पानीगाले 959 में औपचारिक स्विंगआर्म लगा था.
डुकाटी पानीगाले वा2 के साथ 955 सीसी का सुपर-क्वाड्रो एल-ट्विन इंजन लगाया गया है जो 10,750 आरपीएम पर 155 बीएचपी और 9,000 आरपीएम पर 104 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. बीएस4 इंजन के मुकाबले बाइक के बीएस6 इंजन की ताकत 5 बीएचपी और टॉर्क 2 एनएम बढ़ गया है. प्रदर्शन के हिसाब से देखें तो सबसे अच्छी बातों में एक ये है कि इस इंजन का ड्राइ वज़न 176 किलोग्राम है जिसका मतलब बाइक की ताकत और भार का अनुपात शानदार होगा. नया इंजन यूरो 5 या बीएस6 मानकों वाला है जिसके साथ कुछ नए पुर्ज़े भी दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : देश में जल्द आंएगे होंडा सीबीआर 1000 के दो नए मॉडल, होंगी कंपनी की सबसे ताकतवर बाइक्स
डुकाटी इंडिया ने पानीगाले वी2 के साथ व्यापक इलैक्ट्रॉनिक पैकेज दिया गया है जिसमें 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट-असिस्टेड ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और कॉर्नरिंग एबीएस शामिल हैं. बाइक के साथ बाय-डायरेक्शनल क्विक-शिफ्टर के साथ इंजन ब्रेकिंग कंट्रोल भी दिया गया है. ये नई मोटरसाइकिल तीन राइडिंग मोड्स - रेस, स्पोर्ट और स्ट्रीट में आती है. इनमें से हर राइडिंग मोड की सेटिंग को अपने हिसाब से अडजस्ट किया जा सकता है और ये काम 4.3-इंच टीएफटी इंस्ट्रुमेंट कंसोल द्वारा किया जा सकता है. हमारा मानना है कि इस मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत रु 16 लाख से रु 17 लाख होगी और इसके लिए कंपनी ने बुकिंग्स शुरू कर दी हैं.