डुकाटी स्क्रैंबलर डेज़र्ट स्लैड फास्टहाउस लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 10.99 लाख
हाइलाइट्स
डुकाटी इंडिया ने स्क्रैंबलर डेज़र्ट स्लैड फास्टहाउस लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 10.99 लाख रखी गई है. स्क्रैंबलर डेज़र्ट स्लैड फास्टहाउस को डुकाटी स्क्रैंबलर और अमेरिकी कपड़ों के ब्रांड फास्टहाउस की साझेदारी की खुशी में लॉन्च किया गया है. डुकाटी ने इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ 800 यूनिट ही तैयार की हैं. सामान्य डुकाटी डेज़र्ट स्लैड से तुलना करें तो नया स्पेशल एडिशन रु 10,000 महंगा है. भारत के लिए कितनी यूनिट बाइक आबंटित की गई हैं, इसकी जानकारी दिए बिना डुकाटी इंडिया ने कहा है कि अंतरिम आबंटन के समय ही यह मोटरसाइकिल भारत में पूरी तरह बिक चुकी है.
स्क्रैंबलर डेज़र्ट स्लैड पर आधारित फास्टहाउस एडिशन को दिखने में अलग बनाने के लिए खास लिवरी दी गई है. यूएस की सबसे पुरानी और नामचीन ऑफ-रोड रेस, मिंट 400 में हिस्सा लेने वाली बाइक्स के ग्राफिक्स की झलक आपको यहां देखने को मिलती है. स्क्रैंबलर के साथ राइडर जॉर्डन ग्राहम ने 2020 में मिंट 400 की हूलिगन क्लास में अपना परचम लहराया था जो अमेरिका की सबसे पुरानी और ज़ोरदार ऑफरोड रेस मानी जाती है. स्पेशल एडिशन बाइक में इस्तेमाल किए गए मुख्य रंग ब्लैक और ग्रे हैं जिनके अलावा फ्यूल टैंक पर जिओमैट्रिक डिज़ाइन भी दी गई है.
ये भी पढ़ें : 2022 कावासाकी Z650RS भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 6.65 लाख
स्क्रैंबलर डेज़र्ट स्लैड की फ्रेम पर डुकाटी रैड फिनिश दिया गया है, वहीं सीमित संख्या वाली इस सीरीज़ के लिए हर बाइक पर एक नंबर एल्युमीनियम प्लेट पर दिया गया है. तकनीक रूप से कंपनी ने इस मोटरसाइकिल में कोई बदलाव नहीं किया है और यह पहले जैसे 803 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आई है. इसके अलावा बाइक के साथ पहले जैसे कायेबा सस्पेंशन, ऑफ-रोड प्रेरित फुटपैग्स के साथ अलग हो सकने वाले रबर पैड्स और अगले हिस्स में 19 इंच के साथ पिछले हिस्से में 17-इंच के स्पोक्ड व्हील्स दिए गए हैं.