carandbike logo

2022 में डुकाटी की 61,000 से अधिक बाइक्स बिकीं, रहा अब तक का सबसे बढ़िया साल

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ducati Sold Over 61,000 Units In 2022; Registers Best Ever Yearly Sales
वैश्विक सप्लाय संकट के बावजूद, बिक्री के मामले में वैश्विक स्तर पर डुकाटी के लिए 2022 सबसे अच्छा साल था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 22, 2023

हाइलाइट्स

    डुकाटी ने 2022 में शानदार प्रदर्शन किया और किसी भी साल की अब तक की सबसे ज़्यादा सालाना बिक्री दर्ज की. कंपनी ने पिछले साल दुनियाभर में कुल 61,562 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो कि 2021 की कुल बिक्री से 3.6 प्रतिशत ज़्यादा था. डुकाटी के लिए इटली सबसे बड़ा बाजार है जहां उसकी बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है. मल्टीस्ट्राडा वी4 कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक बनी हुई है, जिसकी विश्व स्तर पर 10,716 यूनिट्स की डिलीवरी हुई है.

    Ducati

    डुकाटी अब 96 देशों में मौजूद है, और दुनिया भर में इसकी कुल 821 डीलरशिप हैं.

    इसके बाद डुकाटी मॉन्स्टर परिवार है, जिसकी 7,197 बाइक्स विश्व स्तर पर बिकीं. इसके बाद है स्क्रैम्बलर 800 परिवार, जिसकी 6,680 बाइक्स दुनिया भर में बिकीं. डुकाटी अब 96 देशों में मौजूद है और इसकी दुनिया भर में कुल 821 डीलरशिप हैं. कंपनी ने 2022 में इक्वाडोर, एल साल्वाडोर, मंगोलिया और ब्रुनेई जैसे कुछ नए बाजारों में भी प्रवेश किया.

    यह भी पढ़ें: डुकाटी 2023 में भारत में 9 नए मॉडल और 2 शोरूम लॉन्च करेगी

    कंपनी ने घोषणा की है कि वह इस साल भारत में 9 नई मोटरसाइकिलें लॉन्च करेगी. इनमें पैनिगाले वी4 आर, मॉन्स्टर एसपी, डियावेल वी4, स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी2, मल्टीस्ट्राडा वी4 रैली, स्क्रैंबलर आइकॉन 2जी, स्क्रैंबलर फुल थ्रॉटल 2जी, स्क्रैम्बलर नाइटशिफ्ट 2जी और अंत में स्ट्रीटफाइटर वी4 लेम्बोर्गिनी शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल