डुकाटी ने जारी की नई स्क्रैंबलर की झलक, कल हटाया जाएगा बाइक से पर्दा
हाइलाइट्स
इटली की मोटरसाइकिल निर्माता डुकाटी ने नई स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल की झलक जारी की है जिसमें 10 मार्च 2021 यानी कल नई बाइक को पेश किए जाने की बात कही गई है. डुकाटी ने पहले ही भारत में बीएस6 स्क्रैंबलर रेन्ज जनवरी 2021 में लॉन्च कर दी है जिसमें नया स्क्रैंबलर आईकन और स्कैंबल आईकन डार्क के साथ स्क्रैंबलर 1100 डार्क प्रो शामिल है. डुकाटी के सोशल मीडिया पर जारी ताज़ा टीज़र में कंपनी अपने स्क्रैंबलर परिवार में बढ़ोतरी करने की तैयारियां कर रही है. जहां डुकाटी ने अबतक यह नहीं बताया है कि नया मॉडल कौन सा होगा, वहीं टीज़र इमेज को देखकर लगता है कि नया मॉडल संभवतः ऑफ-रोड के हिसाब से तैयार किया गया है.
डुकाटी ने पहले ही 800 सीसी स्क्रैंबलर रेन्ज में डेज़र्ट स्लैड मॉडल लॉन्च किया है जो नवंबर 2020 में बदलावों के साथ पेश किया गया था. नई मोटरसाइकिल से 10 मार्च को पर्दा हटाया जाएगा जो 1100 सीसी इंजन के साथ और भी दमदार डेज़र्ट स्लैड हो सकती है, या फिर मिलान में 2019 ईआईसीएमए शो में दिखाए गए स्क्रैंबलर डेज़र्टएक्स के कॉन्सेप्ट का उत्पादन मॉडल भी हो सकता है. मौजूदा डेज़र्ट स्लैड अधिकांश रूप से क्रॉसओवर है, वहीं डेज़र्टएक्स की ऑफ-रोड क्षमता काफी अधिक होगी जो असल में आपको दमदार ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल का मज़ा देगी.
ये भी पढ़ें : BMW R nineT, R nineT स्क्रैम्बलर भारत में लॉन्च, कीमतें ₹ 16.75 लाख से शुरु
फिलहाल नई मोटरसाइकिल के बार में कोई भी बात करना कयास लगाना है. डुकाटी इंडिया ने फिलहाल नए मॉडल की कोई जानकारी साझा नहीं की है कि नया मॉडल कौन सा होगा या फिर यह दमदार इंजन के साथ आने वाली डेज़र्ट स्लैड मोटरसाइकिल होगी. बाइक की बाकी जानकारी 10 मार्च 2021 को सामने आएगी. अगर यह डुकाटी स्कैंबलर रेन्ज का दमदार मॉडल होगी जो इसका मुकाबला ट्रायम्फ स्क्रैंबलर 1200 रेन्ज से होगा.