सबसे सस्ती टेस्ला कार की कीमत होगी 25,000 डॉलर, टैबलेस बैटरी का होगा उपयोग
हाइलाइट्स
टेस्ला ने ऐलान किया है कि नई टैबलैस बैटरी के साथ कंपनी अपनी सबसे सस्ती कार लॉन्च करेगी जिसकी कीमत 25,000 डॉलर होगी जो भारतीय मुद्रा में आज की दर के हिसाब से लगभग 18 लाख 40 हज़ार रुपए होगी. एलोन मस्क ने कहा था कि 35,000 डॉलर कीमत से शुरू होने वाले मॉडल 3 टेस्ला की सबसे सस्ती कार होगी, लेकिन इस बैटरी के इस्तेमाल से इस नई कार की कीमत बहुत किफायती हो गई है और ये निश्चित तौर पर कंपनी की बिक्री में भारी इज़ाफा करने वाली है.
नई बैटरी के निर्माण से इलैक्ट्रिक वाहन की कीमतों में भारी गिरावट आएगी
टेस्ला आईएनसी और स्पेस एक्स के सीईओ, एलोन मस्क ने कहा है कि, "टेस्ला ग्राहकों को खरीद के लिए मजबूर करने वाली 25,000 डॉलर कीमत की इलैक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी जो पूरी तरह ऑटोनोमस भी होगी." एलोन मस्क ने ये भी कहा कि नई बैटरी के निर्माण से इलैक्ट्रिक वाहन की कीमतों में भारी गिरावट आएगी जो इस राह में बहुत बड़ा योगदान साबित होने वाला है.
ये भी पढ़ें : टेस्ला बना सकती है बेंगलुरु में आरएंडडी सेंटर, कर्नाटक सरकार से बातचीत शुरु
मस्क ने आगे बताया कि अगले तीन साल में नई किफायती इलैक्ट्रिक कार को तैयार कर लिया जाएगा. टेस्ला की मानें तो इस बैटरी के उत्पादन को बढ़ाया जाना फिलहाल उनकी प्राथमिकता है और इसी लिए नई इलैक्ट्रिक कार लॉन्च करने में इतना समय लगेगा. ये ऐलान मस्क द्वारा चीन के बाज़ार में छोटे आकार की टेस्ला हैचबैक का प्लान सामने रखने के बाद किया गया है.