carandbike logo

क्यों टल रहा है भारत में टेस्ला का लॉन्च, एलोन मस्क ने बताई वजह

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Elon Musk Wants To Bring Tesla To India But Custom Duties Are An Issue
कंपनी के सीईओ एलोन मस्क के मुताबिक वो टेस्ला को भारत लाना चाहते हैं लेकिन यहां की ऊंची कस्टम ड्यूटी एक बड़ा मुद्दा है
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2021

हाइलाइट्स

    हम पहले ही आपको बता चुके हैं अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी भारत आने की तैयारी में है लेकिन उसकी पहली कार देश में कब लॉन्च होगी इसकी अभी कोई जानकारी नही है. जब कंपनी के सीईओ एलोन मस्क से ट्विटर यही सवाल पूछा गया तो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति ने जवाब दिया कि वह टेस्ला को भारत लाना चाहते हैं, लेकिन यहां कस्टम ड्यूटी एक बड़ा मुद्दा है जो दुनिया में सबसे ऊंची है. उन्होने यह भी कहा कि अगर टेस्ला आयातित वाहनों के साथ सफल होने में सक्षम होगी, तो भारत में एक कारखाने की काफी संभावना है.

    मस्क ने ट्विटर पर लिखा, "हम ऐसा करना चाहते हैं, लेकिन किसी भी बड़े देश के मुकाबले आयात शुल्क दुनिया में सबसे ज्यादा है! इसके अलावा, स्वच्छ ऊर्जा वाहनों को डीजल या पेट्रोल के समान माना जाता है, जो भारत के जलवायु लक्ष्यों से पूरी तरह से मेल नहीं खाता." मस्क ने एक और ट्वीट में कहा, "लेकिन हमें उम्मीद है कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कम से कम एक अस्थायी टैरिफ राहत होगी. इसकी बहुत सराहना की जाएगी."

    यह भी पढ़ें: टेस्ला मॉडल 3 भारत में लॉन्च से पहले पुणे में टैस्टिंग करते हुए दिखी

    टेस्ला ने इस साल की शुरुआत में ही अपनी भारतीय इकाई को रजिस्टर किया था. कंपनी आयातित मॉडल 3 लॉन्च करने के लिए तैयार है जिसे भारत में परीक्षण के लिए भी देखा गया है. लेकिन फिल्हाल एक मॉडल 3 के दाम उसकी अमेरिकी कीमत से दोगुने होंगे, भले ही उसे चीन से आयात किया जाए. कंपनी भारत में एक गीगाफैक्ट्री या बैटरी प्लांट लगाने के लिए जगह देख रही है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल