carandbike logo

एस्सेल ग्रुप इलैक्ट्रिक चार्जिंग इंप्रा पर निवेश करेगा Rs. 1750 करोड़, जल्द मिलेगी सर्विस!

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Essel Group To Invest Rs 1750 Crore In Electric Charging Infrastructure
कई पड़ावों में होने वाले काम में UP के 20 शहरों में 250 चार्जिंग और 1000 बैटरी स्विपिंग स्टेशन्स तैयार किए जाएंगे. जानें कितनें लोगों को मिलेंगी जॉब्स?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 30, 2018

हाइलाइट्स

    एस्सेल इंफ्राप्रोजेक्ट्स ने इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग और बैटरी स्विपिंग (बदलने) के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर लॉन्च किया है, एस्सेल ग्रीन मोबिलिटी लिमिटेड ने इसे लखनउ में शुरू किया है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत EIL 1,750 करोड़ रुपए निवेश करने वाली है, कई पड़ावों में होने वाले इस काम में उत्तर प्रदेश के 20 शहरों में 250 चार्जिंग और 1000 बैटरी स्विपिंग स्टेशन्स तैयार किए जाएंगे. EIL प्रोजेक्ट EV ईकोसिस्टम को जल्द ही शुरू करेगी क्योंकि EIL ने 25,000 ई-रिक्शा बनाने में भी निवेश किया है जिससे राज्य में 50,000 लोगों को रोज़गार मुहैया कराया जाएगा.
     
    बैटरी चार्जिंग की कीमतें इससे कम हो जाएंगी और यह CNG और बाकी अल्टरनेटिव इंधन को लाने में सहायक भी होगा. EIL के प्रोजेक्ट की मानें तो हर 2 वर्ग किमी में ये बैटरी स्वैपिंग विकल्प उपलब्ध कराया जाएगा और यह एक डिजिटन एप से चलेगा जो ड्राइवर को नज़दीकी चार्जिंग स्टेशन के बारे में जानकारी देगी. महज़ 2-3 मिनट में ही बैटरी बदलने का काम किया जाएगा जिससे ज़्यादा वाहनों को कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.

    ये भी पढ़ें : इलैक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी पर लगने वाला GST 28% से घटकर 18% हुआ
     
    ऑपरेटर इसकी शुरुआत गाजियाबाद से करेंगे और लखनउ, कानपुर, आगरा, नोएडा, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर और अलाहबाद जैसे शहरों में इस सेवा को उपलब्ध कराया जाएगा. एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने बताया कि, “इस इनिशिएटिव के लॉन्च के साथ हमने राज्य के साथ अपने संबंधों का विस्तार किया है और सरकार के क्लीन मोबिलिटी के विज़न को पूरा करने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. इलैक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च से राज्य परिवहन मजबूत होगा और इससे प्रदेश में काफी रोज़गार भी मुहैया कराया जाएगा.”
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल