carandbike logo

ईटो मोटर्स ने दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर महिला चालकों वाला इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर फ्लीट लॉन्च किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
ETO Motors Launches Women Driven Last Mile Connectivity Electric Three-Wheeler Fleet At Delhi Metro Station
ईटो मोटर्स ने मेट्रो स्टेशन पर महिला चालकों के साथ इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को तैनात किया है और ईवी चार्जिंग के लिए थंडरबॉक्स को दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर भी लगाया जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 28, 2022

हाइलाइट्स

    ईटो मोटर्स ने दिल्ली में मेट्रो यात्रियों के लिए आजादपुर मेट्रो स्टेशन से अंतिम मील सेवा शुरू की है. कंपनी ने मेट्रो स्टेशन पर महिला चालकों के साथ इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को तैनात किया है. कंपनी ने कहा है कि ईवी चार्जिंग के लिए थंडरबॉक्स को दिल्ली के विभिन्न मेट्रो स्टेशनों, वासीय सोसायटी और मॉल में भी लगाया जाएगा. इससे सभी महिलाओं को इन चार्जिंग पॉइंट्स तक पहुंचने में मदद मिलेगी.

    यह भी पढ़ें: ETO मोटर्स दिल्ली-एनसीआर में 2,500 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाएगी

    ETO Motors आने वाले समय में 100 नए ई-ऑटो भी जोड़ेगी और कालका जी, उत्तम नगर, द्वारका और मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशनों पर चार्जिंग हब लगाएगी.

    ईटीओ मोटर्स के एमडी, पवन चावली ने कहा, “यह महिला चालकों को सशक्त बनाने की हमारी कोशिश है. ईटो मोटर्स ने गुजरात में केवडिया (एकता नगर) के 100 प्रतिशत ईवी शहर में 100 युवा बेरोजगार महिलाओं को इलेक्ट्रिक ऑटो चलाने के लिए सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है और अब हम मेट्रो में 300 इलेक्ट्रिक ऑटो तैनात करने जा रहे हैं. हमारा उद्देश्य भारत में ईवी अपनाने के लिए समाधान देना और रोजगार के अवसर पैदा करके लोगों का सशक्त बनाना है."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल