Exclusive: नई टोयोटा वेलफायर भारत में जुलाई 2023 में होगी लॉन्च

हाइलाइट्स
पिछले महीने टोयोटा ने नई वेलफायर को दुनिया के सामने पेश किया था जो अब अपनी चौथी पीढ़ी में है. हांलाकि कंपनी फिल्हाल भारत में पिछली पीढ़ी के मॉडल की बिक्री करीब रु 1 करोड़ (एक्स-शोरूम) पर ही कर रही है, कारएंडबाइक अब पुष्टि कर सकता है कि बिल्कुल नई वेलफायर जुलाई 2023 के अंत तक भारत में लॉन्च की जाएगी. यह पहली बार है जहां एक वैश्विक टोयोटा मॉडल अपने विश्व प्रीमियर के बाद सिर्फ एक महीने में भारतीय बाजा़र में आ जाएगा.

नई वेलफायर की कीमत रु 1 करोड़ (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है.
जापान में बनी नई वेलफायर को भारत में पूरी तरह से आयात करके बेचा जाएगा. यह भारत में कंपनी के लिए एक कामयाब कार रही है जिसकी 100 से अधिक इकाइयां हर महीने बिकती हैं. इसके अलावा, वेलफायर के पक्ष में जो बात जाती है, वह यह कि इस सुपर-लक्जरी एमपीवी सेगमेंट में कोई अन्य विकल्प नहीं है.
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और टाटा सफारी की तुलना: 3-रो सेग्मेंट में वर्चस्व की लड़ाई
जबकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार में टॉर्क कनवर्टर विकल्प मिलता है, भारत को ई-सीवीटी के साथ हाइब्रिड मिलेगा. संभावना है कि अधिक मांग को देखते हुए नई वेलफायर की कीमत मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा होगी. लॉन्च होने पर कार की कीमत रु 1 करोड़ (एक्स-शोरूम) से अधिक हो सकती है.
Last Updated on July 3, 2023