Exclusive: फोक्सवैगन की कॉम्पैक्ट सेडान मार्च में करेगी वैश्विक शुरुआत
हाइलाइट्स
फोक्सवैगन इंडिया इस साल मार्च के पहले सप्ताह में अपनी बिल्कुल नई कॉम्पैक्ट सेडान दिखाएगी, जिसके बाद मई 2022 में इसका बाजार में लॉन्च होगा. फोक्सवैगन इंडिया के ब्रांड निदेशक आशीष गुप्ता ने हाल ही में एक बातचीत में कारएंडबाइक से इस विकास की पुष्टि की. नई वैश्विक कॉम्पैक्ट सेडान कंपनी के MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसपर स्कोडा स्लाविया भी बनी है. नई कॉम्पैक्ट सेडान, जिसे फोक्सवैगन वर्टस कहा जा सकता है, का निर्माण कंपनी के पुणे प्लांट में किया जाएगा.
नई कॉम्पैक्ट सेडान को फोक्सवैगन वर्टस कहा जा सकता है.
आशीष गुप्ता ने कहा, “हम आपको मार्च के पहले सप्ताह में कार (कॉम्पैक्ट सेडान) की पहली झलक देंगे. यदि परिस्थितियाँ अनुमति देती हैं, तो आप कार को सामने से देख पाएंगे. यह वर्ल्ड प्रीमियर होगा." गुप्ता ने यह भी कहा, "हम वर्तमान में मई 2022 में कार की शुरूआत पर विचार कर रहे हैं. इसलिए, विश्व प्रीमियर और बाजार में लॉन्च के बीच एक करीब ढाई महीने होंगे."
यह भी पढ़ें: 2021 फोक्सवैगन टिगुआन फेसलिफ्ट का पूरा रिव्यू
नई कॉम्पैक्ट सेडान बाज़ार में होंडा सिटी और स्कोडा स्लाविया से मुकाबला करेगी. इसमें एक बहुत ही विशिष्ट फोक्सवैगन डिज़ाइन होगी, जिसमें ट्विन-पॉड हेडलैम्प्स, पतली ग्रिल और पांच-स्पोक अलॉय व्हील होंगे. कार देश में फोक्सवैगन वेंटो की जगह लेगी.
Last Updated on January 13, 2022