carandbike logo

FAME II सब्सिडी: एम्पीयर इलेक्ट्रिक के स्कूटर हुए सस्ते

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
FAME II Subsidy: Ampere Electric Scooters Become More Affordable
एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने सरकार द्वारा घोषित बदले हुए FAME II सब्सिडी के नियमों के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की कीमतों में कटौती की घोषणा की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 20, 2021

हाइलाइट्स

    ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कारोबार एम्पीयर व्हीकल्स ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमतों में रु 9,000 तक की कटौती की घोषणा की है. कीमतों में कमी हाल ही में सरकार द्वारा घोषित FAME II (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) सब्सिडी के बदले नियमों के कारण हुई है. इसके बाद, एम्पीयर इलेक्ट्रिक के वाहन देश भर के ग्राहकों के लिए अधिक किफायती हो गए हैं. सरकार द्वारा घोषित FAME II प्रोत्साहनों के परिणामस्वरूप, कई इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माता अपने वाहनों को सस्ता कर रहे हैं.

    qg0ufaos

    एम्पीयर इलेक्ट्रिक के देश में 80,000 से अधिक ग्राहक 360 आउटलेट हैं

    "FAME II नीति में महत्वपूर्ण सब्सिडी संशोधन के साथ, यह योजना EV को किफायती बनाती है क्योंकि अब अधिक से अधिक ग्राहक इन्हें खरीद सकते हैं. एम्पीयर अपने ग्राहकों को बढ़ाने के लिए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अधिक किफायती बना रही है" रॉय कुरियन, सीओओ, ई-मोबिलिटी बिजनेस (टू एंड थ्री-व्हीलर्स), एम्पीयर इलेक्ट्रिक ने कहा.

    बढ़ी सब्सिडी के साथ, बेंगलुरु में एम्पीयर ज़ील इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें ₹ 68,990 (एक्स-शोरूम) से घटाकर ₹ 59,990 (एक्स-शोरूम) कर दी गई हैं. वहीं बेंगलुरु में एम्पीयर मैग्नस प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें रु 74,990 (एक्स-शोरूम) से घटकर रु 65,990 (एक्स-शोरूम) हो गई हैं.

    यह भी पढ़ें: सरकार ने बदले FAME II सब्सिडी के नियम, इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर होंगे सस्ते

    एम्पीयर इलेक्ट्रिक देश में सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांडों में से एक है. कंपनी लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए किफायती और टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है. एम्पीयर इलेक्ट्रिक के 80,000 से अधिक ग्राहक हैं और इसके 360 आउटलेट देश भर के 260 से अधिक कस्बों और शहरों में हैं. इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में, एम्पीयर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते ब्रांडों में से एक है, जिसकी मौजूदगी बी2सी और बी2बी दोनों सेगमेंट में है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल