carandbike logo

फोर्ड एस्पायर सबकॉम्पैक्ट सेडान का ऑटोमैटिक मॉडल जल्द हो सकता है लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ford To Launch Aspire Subcompact Sedan With An Automatic Gearbox
फोर्ड ने हाल ही में भारत में एक नए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फीगो लॉन्च की है और अब कंपनी एस्पायर सबकॉम्पैक्ट सेडान में भी इसकी पेशकश कर सकती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 27, 2021

हाइलाइट्स

    फोर्ड इंडिया ने हाल ही में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फीगो हैचबैक को लॉन्च किया है और अब संभावना है कि कंपनी एस्पायर सबकॉम्पैक्ट सेडान पर उसी गियरबॉक्स को पेश करेगी. फोर्ड ने 2020 की शुरुआत में फीगो और एस्पायर के ऑटोमैटिक वेरिएंट की पेशकश बंद कर दी थी. हमारे हिसाब से फोर्ड केवल एस्पायर के पेट्रोल मॉडल पर 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को पेश करेगी. Figo हैचबैक पर, ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को Titanium और Titanium+ ट्रिम्स पर पेश किया जाता है.

    88l4i75g

    फोर्ड इंडिया ने हाल ही में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ फीगो हैचबैक लॉन्च की है.

    फोर्ड का दावा है कि नए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली फीगो में एआरएआई 16 किमी/लीटर का माईलेज है. एस्पायर के लिए भी इसी तरह के आंकड़े की उम्मीद की जा सकती है. 6-स्पीड एटी एक नए स्पोर्ट मोड के साथ आई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह ज़्यादा मज़ेदार ड्राइव के लिए तेज गियरशिफ्ट की पेशकश करता है. इसका सिलेक्टशिफ्ट फ़ंक्शन ड्राइवर को गियरशिफ्ट लीवर पर टॉगल स्विच का उपयोग करके मैन्युअल रूप से गियर बदलने की अनुमति भी देता है.

    यह भी पढ़ें: 2021 फोर्ड फीगो ऑटोमैटिक वेरिएंट्स भारत में लॉन्च, कीमत ₹ 7.75 लाख से शुरू

    फोर्ड एस्पायर में 1.2-लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है, जो 95 bhp और 119 Nm पीक टॉर्क बनाता है. यह फोर्ड फिगो जैसा ही इंजन है. वर्तमान में, एस्पायर की कीमतें टाइटेनियम वेरिएंट के लिए ₹ 7.27 लाख से शुरू होती हैं और सबसे महंगे टाइटेनियम+ के लिए ₹ 7.62 लाख तक जाती हैं. ऑटोमैटिक वेरिएंट की ₹ 1 लाख ज़्यादा महंगे होने की आशंका है. उम्मीद है कि आने वाले महीनों में एस्पायर का यह  वेरिएंट लॉन्च होगा. कार के डीज़ल इंजन वेरिएंट में मैन्युअल गियरबॉक्स ही मिलता रहेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल