carandbike logo

5,384 इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल कर रही सरकारी एजेंसियां: नितिन गडकरी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Government Agencies Using 5384 Electric Vehicles Says Nitin Gadkari
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिकतम संख्या का उपयोग स्थानीय अधिकारियों के द्वारा 1,352, सरकारी अंडरटेकिंग के द्वारा 1,273 और राज्य सरकारों के द्वारा 1,237 इलेक्ट्रिक कारों का उपयोग किया जा रहा है
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 11, 2022

हाइलाइट्स

    4 फरवरी 2022 तक केंद्र और राज्य सरकारों और स्वायत्त निकायों सहित सरकारी एजेंसियों द्वारा उपयोग किए जा रहे 8,47,544 वाहनों में से कुल 5,384 वाहन इलेक्ट्रिक वाहन है, यह जानकारी संसद में दी गई.

    लोकसभा में एक लिखित उत्तर में, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा इलेक्ट्रिक वाहनों की अधिकतम संख्या का उपयोग स्थानीय अधिकारियों के द्वारा 1,352, सरकारी अंडरटेकिंग के द्वारा 1,273 और राज्य सरकारों के द्वारा 1,237 इलेक्ट्रिक कारों का उपयोग किया जा रहा है.

    एक अलग सवाल का जवाब देते हुए, गडकरी ने कहा कि भारतमाला परियोजना चरण- I के तहत विकसित किए जाने के लिए स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के 10,000 किलोमीटर सहित कुल 34,800 किलोमीटर की लंबाई में से लगभग 19,363 किलोमीटर की लंबाई वाली परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है.

    यह भी पढ़ें : 76% भारतीय घर पर ही चार्ज करेंगे अपने इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट

    national highways 650राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई जो 2014 तक लगभग 91,287 किमी थी, अब बढ़ाकर वर्तमान में लगभग 1,41,190 किमी हो गई है

    एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के लिए ₹59,000 करोड़ की अतिरिक्त बजटीय सहायता आवंटित की है.

    मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई जो 2014 में लगभग 91,287 किमी थी, अब बढ़ाकर वर्तमान में लगभग 1,41,190 किमी हो गई है.

    एक अन्य सवाल के जवाब में गडकरी ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में देश भर में 48,144 ई-चालान जारी किए गए है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल