हार्ले-डेविडसन एशिया और भारत के लिए बनाएगी 250-500cc की बजटेड बाइक्स
कंपनी ने अबतक साफ नहीं किया है कि हार्ले-डेविडसन किस एशियाई टू-व्हीलर निर्माता कंपनी के साथ पार्टनरशिप करेगी. टैप कर जानें कौन सी हो सकती है बाइक्स?
हाइलाइट्स
हार्ले-डेविडसन ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है जिसमें बिल्कुल नई कम पावर वाली मोटरसाइकल को एशिया और खासतौर पर भारत के लिए बनाए जाने की पुष्टि हुई है. इसकी बड़ी खबर यह है कि हार्ले-डेविडसन किसी एशिया आधारित टू-व्हीलर कंपनी ने साझेदारी करके 250cc से 500cc के बीच पावर सैगमेंट की बाइक्स का मुकाबला करने वाली है. कंपनी ने अबतक यह साफ नहीं किया है कि हार्ले-डेविडसन किस एशियाई टू-व्हीलर निर्माता कंपनी के साथ पार्टनरशिप करेगी. टीवीएस मोटर कंपनी ने बीएमडब्ल्यू के साथ साझेदारी की है, बजाज ऑटो ने ट्रायम्फ मोटरसाइकल के साथ साझेदारी की घोषणा की है. ऐसे में हार्ले-डेविडसन किसी भारतीय टू-व्हीलर कंपनी ने हाथ मिलाएगी ये अनुमान काफी हद तक सही नज़र आ रहा है.
हार्ले-डेविडसन ने श्रेणी के हिसाब बताया है कि नए उत्पादों भारत में लाने का मकसद बिज़नेस को आगे बढ़ाने का है और ग्राहकों के इस तरह की बाइक्स में दिलचस्पी की वजह से ये हार्ले की बिक्री में निश्चित ही बढ़ोतरी करने वाली है. भारत में पहले ही कंपनी की स्ट्रीट 750 ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. अमेरिकी बाज़ार में बिक्री की मांग में कमी आने के बाद कंपनी ने कम पावरफुल बाइक्स पर ध्यान केंद्रित किया है और एशिया में इस सैगमेंट की टू-व्हीलर्स बेहद पसंद की जाती हैं, ऐसे में कंपनी ने ज़्यादा वॉल्यूम वाले बाज़ार और दुनिया के सबसे बड़े टू-व्हीलर मार्केट भारत में इन बाइक्स को बेचने का प्लान बना रही है.
ये भी पढ़ें : रिकॉर्ड दाम पर नीलाम हुई टर्मिनेटर 2 में आर्नोल्ड द्वारा इस्तेमाल हुई हार्ले-डेविडसन
हार्ले-डेविडसन ने फिलहाल कन्फर्म नहीं किया है कि किस तरह की मोटरसाइकल को बनाया जाएगा और कंपनी की इस घोषणा के बाद हमारा मानना है कि हर्ले एशियाई बाज़ार के लिए क्रूज़र से अलग स्पोर्ट स्टाइल की बाइक लॉन्च कर सकती है. पक्के तौर पर तो नहीं लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी 500cc के अंदर वाली बाइक्स में नैकेड स्ट्रीटफाइटर या फिर ऐडवेंचर बाइक लॉन्च करने वाली है. फिलहाल कई सारे कयास और अनुमान लगाए जा रहे हैं जिसमें बाइक्स कितने पावर की होंगी, किस स्टाइल की होगी एशिया में कौन होगा हार्ले-डेविडसन का पार्टनर! हम आपको इन सभी बातों की जानकारी देते रहेंगे.
हार्ले-डेविडसन ने श्रेणी के हिसाब बताया है कि नए उत्पादों भारत में लाने का मकसद बिज़नेस को आगे बढ़ाने का है और ग्राहकों के इस तरह की बाइक्स में दिलचस्पी की वजह से ये हार्ले की बिक्री में निश्चित ही बढ़ोतरी करने वाली है. भारत में पहले ही कंपनी की स्ट्रीट 750 ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. अमेरिकी बाज़ार में बिक्री की मांग में कमी आने के बाद कंपनी ने कम पावरफुल बाइक्स पर ध्यान केंद्रित किया है और एशिया में इस सैगमेंट की टू-व्हीलर्स बेहद पसंद की जाती हैं, ऐसे में कंपनी ने ज़्यादा वॉल्यूम वाले बाज़ार और दुनिया के सबसे बड़े टू-व्हीलर मार्केट भारत में इन बाइक्स को बेचने का प्लान बना रही है.
ये भी पढ़ें : रिकॉर्ड दाम पर नीलाम हुई टर्मिनेटर 2 में आर्नोल्ड द्वारा इस्तेमाल हुई हार्ले-डेविडसन
हार्ले-डेविडसन ने फिलहाल कन्फर्म नहीं किया है कि किस तरह की मोटरसाइकल को बनाया जाएगा और कंपनी की इस घोषणा के बाद हमारा मानना है कि हर्ले एशियाई बाज़ार के लिए क्रूज़र से अलग स्पोर्ट स्टाइल की बाइक लॉन्च कर सकती है. पक्के तौर पर तो नहीं लेकिन अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी 500cc के अंदर वाली बाइक्स में नैकेड स्ट्रीटफाइटर या फिर ऐडवेंचर बाइक लॉन्च करने वाली है. फिलहाल कई सारे कयास और अनुमान लगाए जा रहे हैं जिसमें बाइक्स कितने पावर की होंगी, किस स्टाइल की होगी एशिया में कौन होगा हार्ले-डेविडसन का पार्टनर! हम आपको इन सभी बातों की जानकारी देते रहेंगे.
# Harley-Davidson# Harley-Davidson bikes in India# Harley-Davidson motorcycles# Harley-Davidson motorcycles in India# small capacity harley-davidson bikes# small harley-davidson bikes# Bikes# Auto Industry
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.