हार्ली-डेविडसन इंडिया चुनिंदा मॉडल्स पर दे रही छूट, जानें कितना लाभ उठा सकेंगे
हाइलाइट्स
हार्ली-डेविडसन इंडिया ने अपने चुनिंदा 2020 मॉडल पर दमदार छूट उपलब्ध कराई है जिनमें फैट बॉय 107, फैट बॉय 114, लो राइडर और लो राइडर एस शामिल हैं. बेशक ये सभी मॉडल बीएस6 मानकों वाले हैं. फैट बॉय 107 की कीमत पर रु 1.85 लाख से रु 2.20 लाख तक छूटी दी जा रही है और अब इस मोटरसाइकिल की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 14.49 लाख हो गई है. इसके समान फैट बॉय 114 पर हार्ली-डेविडसन ने रु 2.25 लाख से लेकर रु 2.50 लाख तक छूट दी है जिसके बाद फैट बॉय 114 की एक्सशोरूम कीमत रु 19.09 लाख हो गई है.
लो राइडर की बात करें तो हार्ली-डेविडसन इंडिया मोटरसाइकिल पर रु 1.25 लाख का लाभ दे रही है, वहीं लो राइडर एस पर रु 1.50 लाख का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस मोटरसाइकिल की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 11.25 लाख है जो रु 11.75 लाख तक जाती है. हीरो मोटोकॉर्प के साथ हार्ली-डेविडसन की साझेदारी के बाद नई कीमतों का ऐलान किया गया है. यहां कंपनी ने कुल 12 मोटरसाइकिल की नई कीमतें उजागर की हैं. कंपनी ने अपनी आगामी मोटरसाइकिल के लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. हार्ली-डेविडसन इंडिया की मौजूदा रेन्ज आयरन 883 से शुरू होती जो रोड ग्लाइड स्पेशल तक जाती है जिनकी कीमतें रु 10.11 लाख से लेकर रु 34.99 लाख तक जाती हैं.
ये भी पढ़ें : हार्ली-डेविडसन ने लाइववायर नाम का इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ब्रांड शुरु किया
कंपनी संभवतः भारतीय बाज़ार में अगला उत्पाद पैन अमेरिका लेकर आएगी. इस बाइक की कीमत रु 16.90 लाख से शुरू होती है. पैन अमेरिका 1250 की एक्सशोरूम कीमत रु 16.90 लाख है, वहीं पैन अमेरिका 1250 स्पेशल की कीमत रु 19.99 लाख निर्धारित की गई है. अनुमान है कि जून की शुरुआत से मोटरसाइकिल ग्राहकों को सौंपी जाएगी. दोनों मॉडल अलग-अलग फीचर्स के साथ आएंगे, लेकिन इन्हें जो चीज़ अलग बनाती है वह स्पेशल में दिए गए सेमी-ऐक्टिव इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन और यूनीक अडेप्टिव राइड हाइट फीचर हैं. दोनों मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कंपनी ने अलग-अलग रंग भी उपलब्ध कराए हैं.