हार्ली-डेविडसन आयरन 883 की कीमत Rs. 12,000 बढ़ी, कलर के हिसाब से बदलेंगे दाम
हाइलाइट्स
हार्ली-डेविडसन इंडिया ने बीएस6 आयरन 883 क्रूज़र मोटरसाइकिल की कीमत में 12,000 रुपए का इज़ाफा किया है. बीएस6 हार्ली-डेविडसन आयरन 883 को मार्च 2020 में 9 लाख 26 हज़ार रुपए दिल्ली एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने बाइक की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 9 लाख 38 हज़ार रुपए कर दी है. आयरन 883 के ब्लैक डैनिम, बेराकूडा सिल्वर डैनिम और रिवर रॉक ग्रे कलर वेरिएंट्स की कीमत 9 लाख 38 हज़ार रुपए रखी गई है, वहीं स्कॉर्च्ड ऑरेंज/सिल्वर फॉक्स कलर्स की कीमत 9 लाख 89 हज़ार रुपए है.
बाइक के साथ हार्ली का नया इवोल्यूशन वी-ट्विन इंजन दिया गया है जो 883सीसी का है और एयर-कूल्ड तकनीक वाला है. ये इंजन 3,500 आरपीएम पर 70 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. आयरन 883 के अगले और पिछले व्हील्स में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं जो एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं. हार्ली-डेविडसन ने बाइक के अगले हिस्से में शोवा से लिए 39एमएम का टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं और पिछले हिस्से में प्री-लोड अडजस्टेबल डुअल शॉक अबज़ॉर्वर्स लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें : हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट रॉड विविड ब्लैक की कीमत में हुई ₹ 56,500 की कटौती
हार्ली-डेविडसन ने जहां आयरन 883 की कीमत को 12,000 बढ़ाया है, वहीं दूसरी ओर हार्ली-डेविडसन स्ट्रीट रॉड के विविड ब्लैक कलर की कीमत को 56,000 रुपए कम किया गया है. 2020 हर्ली-डेविडसन स्ट्रीट रॉड विविड ब्लैक की कीमत बढ़ने से इसकी एक्सशोरूम कीमत 5 लाख 99 हज़ार रुपए हो गई है, इसके अलावा मोटरसाइकिल के लिए पेश किए गए ग्रे, ऑरेंज और व्हाइट कलर विकल्पों के मुकाबले विविड ब्लैक लगभग 68,000 रुपए सस्ता है. हर्ली-डेविडसन स्ट्रीट रॉड की अंडरपिनिंग्स एंट्री-लेवल स्ट्रीट 750 से ली गई है. मोटरसाइकिल के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में बड़ा 17-इंच अलॉय व्हील दिया गया है.