हार्ली-डेविडसन लो राइडर की कीमत Rs. 13.75 लाख से शुरू, वेबसाइट पर हुई लिस्ट
हाइलाइट्स
हार्ली-डेविडसन इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2020 हार्ली-डेविडसन लो राइडर के साथ 2020 हार्ली-डेविडसन लो राइडर एस की कीमतें साझा कर दी हैं. कई इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध इन बाइक्स में हार्ली-डेविडसन लो राइड की एक्सशोरूम कीमत 13 लाख 75 हज़ार रुपए है, वहीं हार्ली-डेविडसन लो राइड एस की कीमत 14 लाख 69 हज़ार रुपए रखी गई है. 2020 लो राइड की स्टाइल इसके पिछले मॉडल जैसी ही रखी गई है जिसमें 1970 के दशक से प्रेरित थ्रोबैक क्रूज़र डिज़ाइन, टैंक पर लगे डुअल इंस्ट्रुमेंट गेज, हैडलाइट वाइज़र, ओल्ड स्कूल बॉडी ग्राफिक्स और क्रोम एग्ज़्हॉस्ट शामिल हैं.
हार्ली-डेविडसन लो राइडर में 1745cc का वी-ट्विन मिलवाउकी 107 इंजन लगाया गया है जो 3,000 rpm पर 144 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है. बाइक की फ्रेम इसे क्लासिक सॉफटेल लाइन देती है, लेकिन इसके हल्के हो जाने से इसकी राइड और बेहतर होती है, साथ ही इसे परफॉर्मेंस में भी बढ़ोतरी हुई है. बाइक के अगले हिस्से में लगे कार्ट्रिज फोर्क्स इसे रोकने पर बेहतर तरीके से काम करते हैं, वहीं पिछले हिस्से में लगे अडजस्टेबल हाई परफॉर्मेंस मोनोशॉक सस्पेंशन इसमें अगले फोर्क्स की सहायता करते हैं. ब्रेकिंग के मामले में बाइक के अगले डिस्क में फोर-पिस्टन फिक्स्ड क्लिपर लगाया गया है और पिछले हिस्से में सिंगल डिस्क के साथ टू-पिस्टन फ्लोटिंग क्लिपर का इस्तेमाल किया गया है.
ये भी पढ़ें : 2020 हार्ली-डेविडसन फैट बॉय इंडिया की कीमत का ऐलान, मिले दो दमदार इंजन
हार्ली-डेविडसन लो राइडर एस बाइक का ब्लैक्ड-आउट वर्ज़न है जिसे कंपनी ने परफॉर्मेंस क्रूज़र नाम दिया है, बाइक के साथ घटी हुई फ्रेम रेक, इन्वर्टेड फ्रंट सस्पेंशन, हल्का बड़ा हैंडलबार और कास्ट एल्युमीनियम दिया गया है. लो राइडर एस के साथ 1745cc का 114 मिलवाउकी-8, V-ट्विन इंजन दिया गया है जो 3,000 rpm पर 145 Nm पीक टॉर्क और 5,020 rpm पर 87 bhp पावर जनरेट करता है. हार्ली-डेविडसन लो राइडर एस का कुल वज़न 287 किग्रा है और इसकी एक्सशोरूम कीमत 14 लाख 69 हज़ार रुपए रखी गई है.