carandbike logo

हार्ले डेविडसन ने रिकॉल की 57000 बाइक, जानें क्या है इतने बड़े रिकॉल की वजह

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Harley-Davidson Issues Recall For 57,000 Motorcycles Worldwide
कंपनी के सबसे बड़े रिकॉल में से एक, भारत पर भी होगा इसका असर
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 7, 2017

हाइलाइट्स

  • हार्ले डेवडिसन ने अपनी 57138 टूरिंग लाइन मॉडल की बाइक्स रिकॉल की हैं
  • ऑयल कूलिंग सिस्टम में खराबी के चलते किया गया इन बाइक्स को रिकॉल
  • कंपनी की डीलरशिप पर फ्री में दुरुस्त की जाएंगी सभी बाइक
दमदार और महंगी बाइक्स बनाने वाली वर्ल्ड फेमस कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी 57000 से ज्यादा बाइक्स रिकॉल की हैं. 2 जुलाई 2016 से 9 मई 2017 के बीच बनाई गई बाइक्स की ऑयल लाइन में तकनीकी खराबी आई है. बता दें कि इस बाइक का ऑयल लीक होकर पिछले टायर तक पहुंचने लगा जिसके बाद फिसलने से दो लोगों का एक्सिडेंट हो गया और कंपनी ने ये रिकॉल किया. 

इन मॉडल्स को कंपनी ने किया रिकॉल 
हार्ले डेविडसन ने अल्ट्रा क्लासिक, इलेक्ट्रिक ग्लाइड, पोलीस इलेक्ट्रिक ग्लाइड, पोलीस रोड किंग, रोड किंग, रोड किंग स्पेशल, स्ट्रीट ग्लाइड, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल, रोड ग्लाइड और रोड ग्लाइड स्पेशल को रिकॉल किया है. बता दें कि इनमें से 3 मॉडल स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशल, रोड ग्लाइड स्पेशल और रोड किंग भारत में बेचे जा रहे हैं.
2017 harley davidson road glide special


भारत पर भी हुआ इस रिकॉल का असर
हार्ले डेविडसन के इस रीकॉल का असर भारत पर भी हुआ है. कंपनी का कहना है कि 57138 में से 46000 बाइक सिर्फ अमेरिका में बेची गई हैं, बाकी सभी बाइक्स भारत और बाकी देशों में बेची गईं. कंपनी ने यह भी बताया कि डीलर्स जल्द ही बाइक मालिकों से संपर्क करेंगे और फ्री में गलत फिट हुए क्लांप को ठीक करेंगे या बदलेंगे.

2016 में भी हार्ले डेविडसन ने किया था 30000 बाइक्स को रिकॉल
गौरतलब है कि कंपनी ने 2016 की शुरूआत में लगभग 30 हजार बाइक्स को रिकॉल किया था. उस वक्त बाइक के क्लच सिस्टम में कुछ दिक्कत आई थी. 2014 में भी लाखों रुपए कीमत वाली इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में खामी की वजह से कंपनी ने लगभग 60 हजार बाइक रिकॉल की थीं.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल