carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प ने मोटरसाइकिल से बनाया सबसे बड़ा लोगो, गिनीज़ बुक में नाम दर्ज

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp Achieves Guinness World Record For Creating Worlds Largest Motorcycle Logo
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पुरानी मोटरसाइकिल में एक और सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्प्लैंडर+ के साथ ब्रांड का लोगो बनाया है. जानें कितना बड़ा है चिन्ह?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 11, 2021

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने होंडा से अलग होकर 10 साल पहले स्वतंत्र रूप से काम करना शुरू किया था और अब कंपनी भारतीय बाज़ार में अपने 10 साल पूरे होने का जश्न मना रही है. इसी राह में हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी सबसे पुरानी मोटरसाइकिल में एक और सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्प्लैंडर प्लस के साथ ब्रांड का लोगो बनाया है. कंपनी ने 1845 हीरो स्प्लैंडर प्लस मोटरसाइकिल को मिलाकर आंध्र प्रदेश स्थित अपने चित्तूर प्लांट में हीरो का चिन्ह तैयार किया है. यह ब्रांड लोगो 1000 फीट बाय 800 फीट क्षेत्र में तैयार किया गया था. कंपनी द्वारा किए गए इस कारनामे को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह दी गई है. हीरो ने मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हुए अबतक का सबसे बड़ा चिन्ह बनाया है.

    d0cnjfuoहीरो मोटोकॉर्प ने स्प्लैंडर प्लस के साथ ब्रांड का लोगो बनाया है

    हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल प्रोडक्ट प्लानिंग एंड स्ट्रैटेजी के हेड, मालो ले मेज़ों ने इस मौके पर कहा कि, “इस साल की शुरुआत में हीरो मोटोकॉर्प ने 10 करोड़ दो-पहिया बेचने का आंकड़ा पार किया है जो कि एक रिकॉर्ड है. यह मुकाम कंपनी ने 2021 में हासिल किया है और यह हीरो लोगो की दसवीं वर्षगांठ है जिसे 9 अगस्त 2011 को लंदन में पेश किया गया था. तो इस खास दिन को अनोखे तरीके से मनाते हुए हमने मोटरसाइकिल से बना दुनिया का सबसे बड़ा लोगो बनाकर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया है. हीरो की तरफ से यह एक नया रिकॉर्ड है और हम यहीं नही रुकने वाले, तो बने रहिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ!”

    ये भी पढ़ें : हीरो मोटोकॉर्प ने दसवीं वर्षगांठ पर जारी की आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर की झलक

    08o6cd6हीरो एक्सट्रीम 160R बाहर भेजकर कंपनी ने 10 करोड़ वाहन उत्पादन का आंकड़ा छुआ था

    हीरो मोटोकॉर्प ने उत्पादन और बिक्री में 10 करोड़ वाहन का आंकड़ा पार कर लिया है जिसके बाद कंपनी दुनियाभर में सबसे से इस आंकड़े को छूने वाली कंपनियों में शुमार हो गई है. कंपनी ने इस जश्न की शुरुआत जनवरी 2021 में की थी जब हीरो एक्सट्रीम 160आर को अपने हरिद्वार प्लांट से बाहर भेजकर कंपनी ने 10 करोड़ वाहन उत्पादन का आंकड़ा छुआ था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल