carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प ने फिलीपींस के साथ दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजार में प्रवेश की घोषणा की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp Announces Entry Into South-East Asian Market With Philippines
हीरो मोटोकॉर्प की योजना फिलीपींस में 29,000 वर्ग मीटर में फैले असेंबली प्लांट लगाने की है जो वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी छमाही तक चालू हो जाएगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 26, 2022

हाइलाइट्स

    बिक्री के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजार में प्रवेश की घोषणा की है. कंपनी ने टेराफिरमा मोटर्स कॉर्पोरेशन (टीएमसी) के साथ साझेदारी की है और फिलीपींस में अपनी बिक्री की शुरुआत करेगी. टीएमसी कोलंबियन ग्रुप ऑफ कंपनीज का हिस्सा है और यह फिलीपींस में हीरो मोटरसाइकिलों की अकेली असेंबलर और डिस्ट्रीब्यूटर होगी. दोपहिया वाहन दिग्गज ने लगुना सिटी में टीएमसी के मौजूदा प्लांट में 29,000 वर्गमीटर में फैले असेंबली प्लांट लगाने की योजना की भी घोषणा की है. इस प्लांट में कामकाज वित्तीय वर्ष 2024 की दूसरी छमाही में शुरू होगा.

    Hero

    हीरो मोटोकॉर्प की पहले से ही दुनिया के 43 देशों में मौजूदगी है.

    हीरो मोटोकॉर्प के ग्लोबल बिजनेस के प्रमुख, संजय भान ने कहा, "हमारी आर 4 (रीकैलिब्रेट, रिवाइटलाइज, रिवोल्यूशन एंड रिवाइव) रणनीति को ध्यान में रखते हुए, हम हमेशा वैश्विक बाजारों में नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं. दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में प्रवेश करने की लिए टेराफिरमा के साथ हमारी साझेदारी इस विस्तार रणनीति का एक अभिन्न अंग है. हीरो मोटोकॉर्प का विश्वास और तकनीकी कौशल फिलीपींस में टीएमसी की ऑटोमोटिव विशेषज्ञता और नेटवर्क के साथ मिलकर कारोबार को और मजबूत करेगा."

    यह भी पढ़ें: हीरो Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर का रिव्यू

    हीरो मोटोकॉर्प की पहले से ही एशिया, अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण और मध्य अमेरिका के 43 बाजारों में मौजूदगी है. कंपनी के पास कुल 8 प्लांट हैं, जिनमें से 6 भारत में स्थित हैं जबकि अन्य दो कोलंबिया और बांग्लादेश में लगाए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल