carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प त्योहारों के मौसम में एक्सट्रीम 160R पर दे रही आकर्षक डिस्काउंट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp Announces Festive Offers On Xtreme 160R
यहां जिन ग्राहकों के पास ICICI क्रेडिट/डेबिट कार्ड है वो वाहन की खरीद पर रु 5,000 तक कैशबैक पा सकते हैं. जानें बाइक पर मिल रहा कितना डिस्काउंट?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 29, 2020

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प त्योहारों के मौसम में एक्सट्रीम 160R की बिक्री बढ़ाने की ताक में है और इसीलिए कंपनी ने इस मोटरसाइकिल पर कुछ स्कीम पेश की हैं. कंपनी ने एक्सट्रीम 160R पर रु 2,000 तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया है, इसके अलावा रु 3,000 का ऐक्सचेंज बोनस और रु 2,000 का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है. तो यहां ग्राहक रु 7,000 तक बचत कर सकते हैं. यहां जिन ग्राहकों के पास आईसीआईसीआई क्रेडिट/डेबिट कार्ड है वो वाहन की खरीद पर रु 5,000 तक कैशबैक पा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप पेटीएम के ज़रिए बाइक की कीमत चुका रहे हैं तो आपको रु 7,500 तक कैशबैक मिल सकता है. ये छूट 17 नवंबर 2020 तक दी जा रही है.

    kbgequ28ये छूट 17 नवंबर 2020 तक दी जा रही है

    बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.02 लाख है जो रु 1.05 लाख तक जाती है. नई एक्सट्रीम 160R के साथ 160सीसी का एयर-कूल्ड बीएस6 इंजन दिया गया है जो एक्ससेंस तकनीक और आधुनिक फ्यूल-इंजैक्शन तकनीक से लैस है. ये दमदार इंजन 8500 आरपीएम पर 15 बीएचपी पावर पैदा करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है और तेज़ रफ्तार ये इंजन बाइक को सिर्फ 4.7 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा की रफ्तार पर पहुंचा देता है. इस बाइक का वजन 138.8 किग्रा है जो इसे क्लास की सबसे हल्की मोटरसाइकिल बनाता है. बाइक के अगले हिस्से में 37एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में 7-स्टेप पर व्यवस्थित किया जाने वाला मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : भारत में जल्द लॉन्च होगी हीरो एक्सट्रीम 200S BS6, वेबसाइट पर लिस्ट हुई बाइक

    dti6mn38बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत रु 1.02 लाख है

    नई एक्सट्रीम 160R के साथ सैगमेंट में पहली बार दिए गए कई फीचर्स पेश किए गए हैं जिनमें पूरी तरह एलईडी पैकेज आता है. बाइक के साथ पूरी तरह डिजिटल इंवर्टेड एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. एक्ट्रीम 160R के साथ साइड-स्टैंड कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है. बाइक को तीन आकर्षक कलर कॉम्बिनेशन - पर्ल सिल्वर व्हाइट, वाइब्रेंट ब्लू और स्पोर्ट्स रैड में पेश किया गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सट्रीम 160R को स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ पैनी और घुमावदार लाइन्स के साथ बिल्कुल कम तामझाम वाली थीम दी गई है. बाइक में नकाशी वाला फ्यूल टैंक के साथ ब्लैक्ड आउट इंजन और फ्रेम दी गई है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय हीरो मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल