carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प ने एथर एनर्जी में Rs. 420 करोड़ के नए निवेश की घोषणा की

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp Announces New Investment Of Rs. 420 Crore In Ather Energy
हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने एथर एनर्जी में ₹420 करोड़ के नए निवेश को मंजूरी दी है, इसके साथ ही एथर एनर्जी में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी ओर बढ़ जाएगी
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 17, 2022

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने एथर एनर्जी में ₹420 करोड़ के नए निवेश को मंजूरी दी है, जो दोनों के भविष्य की दृष्टि के अनुरूप है. कंपनी ने कहा कि नए निवेश से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्ट-अप में हीरो की हिस्सेदारी वर्तमान में 34.8 फीसदी है और निवेश के बाद ओर बढ़ जाएगी. हालांकि, सटीक शेयर होल्डिंग का निर्धारण एथर द्वारा पूंजी जुटाने के दौर के पूरा होने पर किया जाएगा. दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी एथर में 2016 से शुरुआती निवेशकों में से एक रही है और कंपनी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखती है.

    यह भी पढ़ें : सबसे लंबी ईवी सवारी के रिकॉर्ड को तोड़ने का प्रयास करेंगे भारतीय ईवी स्टार्ट-अप

    स्वदेश श्रीवास्तव, हीरो मोटोकॉर्प के इमर्जिंग मोबिलिटी बिजनेस यूनिट के प्रमुख ने कहा, "अपने विजन 'बी द फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी' को ध्यान में रखते हुए, हम विभिन्न प्रकार के उभरते मोबिलिटी समाधानों पर काम कर रहे हैं. हम एथर एनर्जी के शुरुआती निवेशकों में से एक थे और वर्षों से अपने सहयोग का विस्तार करना जारी रखा है. हम हाल के वर्षों में एथर एनर्जी के विकास को देखकर उत्साहित हैं. हमारा उद्देश्य हीरो मोटोकॉर्प ब्रांड वादे का विस्तार करना और ईवी स्वामित्व को दुनिया भर के ग्राहकों के लिए एक सुविधाजनक, परेशानी मुक्त और फायदेमंद अनुभव बनाना है।”

    r5e2l1lcहीरो चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सोर्सिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में एथर के साथ सहयोग भी तलाश रहा है

    अपने निवेश के अलावा, हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि वह चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी और सोर्सिंग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में एथर एनर्जी के साथ सहयोग भी तलाश रहा है. एथर और हीरो पहले ही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के लिए यूनिफाइड चार्जिंग सॉल्यूशंस पर सहयोग कर चुके हैं और इससे पहले भारत में दोपहिया वाहनों के लिए एक स्टैंडर्ड चार्जिंग सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए अपने IPs को सार्वजनिक किया था.

    यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स को बढ़ावा देने के लिए टीवीएस ने थामा 'स्विगी' का हाथ

    नया निवेश ऐसे समय में आया है जब हीरो मोटोकॉर्प अपने दम पर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में उतरने के लिए तैयार है. हीरो मोटोकॉर्प इस साल मार्च में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को पेश करने के लिए तैयार है और इसे कंपनी के जयपुर में सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) और म्यूनिख के पास टेक सेंटर जर्मनी (TGG) में विकसित किया जा रहा है. नई पेशकश का उत्पादन आंध्र प्रदेश के चित्तूर में हीरो के प्लांट में किया जाएगा. एथर के अलावा, हीरो ने अपने ईवी इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए ताइवान स्थित गोगोरो Inc. के साथ भी साझेदारी की है जिसमें उत्पाद, टेक्नोलॉजी, बिक्री, सर्विस, कस्टमर केयर, संचालन और इनोवेशन शामिल हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल