carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय सेना के दिग्गजों को डेस्टिनी स्कूटर सौंपे

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp Hands Over Destini Scooters To The Directorate Of Indian Army Veterans
अपने सीआर कार्यक्रम के तहत हीरो मोटोकॉर्प ने ड्यूटी के दौरान विकलांग भारतीय सेना के जवानों को 125 रेट्रोफिटेड डेस्टिनी स्कूटर सौंपे हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 28, 2022

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने भारतीय सेना के दिग्गजों के निदेशालय के साथ साझेदारी की घोषणा की है और ड्यूटी के दौरान विकलांग सैनिकों को डेस्टिनी 125 स्कूटर की 125 इकाइयां वितरित की हैं. रेट्रोफिटेड स्कूटरों को ब्रिगेडियर सनातन सिंह (वीएसएम), भारतीय सेना के वेटरन्स निदेशालय (डीआईएवी) के ब्रिगेडियर विकास भारद्वाज और हीरो मोटोकॉर्प के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख भारतेंदु काबी की उपस्थिति में सौंपा गया. हीरो ने कहा कि वह पहले ही देश भर में सैनिकों को ऐसे 100 कस्टमाइज्ड डेस्टिनी 125 स्कूटर सौंप चुका है.

    mn31aeqc

    हीरो मोटोकॉर्प के सीएसआर और कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के प्रमुख भारतेंदु काबी ने कहा, "हम इस नेक काम में भारतीय सेना के दिग्गजों के निदेशालय के साथ साझेदारी करके सम्मानित और खुश हैं. हमारे सीएसआर प्लेटफॉर्म "हीरो वीकेयर" के तहत पहल के हिस्से के रूप में, हम हैं इन हीरोज को मोबिलिटी सपोर्ट देने में सक्षम होने की खुशी है. हमने देश भर के विभिन्न राज्यों में सैनिकों को 100 से अधिक रेट्रो-फिटेड डेस्टिनी स्कूटर पहले ही सौंपे हैं."

    यह भी पढ़ें: हीरो मोटोकॉर्प लैटिन अमेरिका और यूरोप में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात करेगी: रिपोर्ट

    रेट्रोफिटेड हीरो डेस्टिनी 125 पीछे की ओर दो सहायक पहियों से सुसज्जित है. सहायक पहियों का उद्देश्य सवारी को एक सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव बनाना है. ये स्कूटर गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, असम में भारतीय सेना के जवानों को सौंपे गए हैं और केरल, हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा, हीरो डेस्टिनी 124 सीसी सिंगल-सिलेंडर मोटर द्वारा संचालित है और इसकी कीमत ₹ 70,400 से (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 28, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल