carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प की गाडियों के दामों में 2,200 रुपये तक बढ़ोतरी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp raises prices by up to Rs 2200
देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दुपहिया वाहनों की कीमत में 500 से 2,200 रपये तक की वृद्धि करने की घोषणा की. ऐसा उसने लागत में बढ़ोत्तरी के प्रभाव को कम करने के लिए किया है.

हाइलाइट्स

  • एक मई से लागू हो चुकी हैं नई कीमतें
  • शुरूआती श्रेणी की एचएफ डॉन से लेकर करिज्मा जेडएमआर तक बेचती है हीरो मोटरक
  • लागत में बढ़ोत्तरी के प्रभाव को कम करने के लिए हुआ फैसला
देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपने दुपहिया वाहनों की कीमत में 500 से 2,200 रपये तक की वृद्धि करने की घोषणा की. ऐसा उसने लागत में बढ़ोत्तरी के प्रभाव को कम करने के लिए किया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने अपनी मोटरसाइकिल की कीमत में 500 से 2,200 रुपये तक की वृद्धि की है जो एक मई से लागू होगी. ऐसा उसने अपनी लागत बढ़ने के प्रभाव को मामूली तौर पर कम करने के लिए किया है.’’

हीरो मोटोकॉर्प शुरूआती श्रेणी की एचएफ डॉन से लेकर करिज्मा जेडएमआर तक बेचती है और इसकी कीमत 40,000 रपये से एक लाख रुपये तक है.

न्‍यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल