हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2022 में बेचे 4.46 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर
हाइलाइट्स
दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल और स्कूटर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2022 में 445,580 वाहनों की बिक्री की है. कंपनी के मुताबिक इनमें से 430,684 वाहनों की बिक्री भारतीय बाज़ार में की गई जबकि 14,896 वाहनों का निर्यात किया गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक (अप्रैल-जुलाई) 18,35,773 मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे हैं. यह वित्त वर्ष 2021-22 की इसी अवधि की तुलना में 24.1% की दो अंकों की वृद्धि है, जब कंपनी ने 14,78,905 वाहन बेचे थे.
जुलाई 2022 में हीरो ने 24,292 स्कूटरों की बिक्री की है.
मोटरसाइकिल बिक्री की बात करें तो कंपनी ने जुलाई में 421,288 बाइक्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल इसी महिने 424,126 बाइक्स की बिक्री हुई थी. वहीं पिछले साल बिके 30,272 स्कूटर्स की तुलना में इस बार कंपनी ने 24,292 वाहनों की ही बिक्री की है.
आने वाले समय में कंपनी को देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य मॉनसून, और आगामी त्योहारी सीजन के साथ-साथ कृषि फसल की वजह से भावनाओं को सकारात्मक बनाए रखने और गति को और अधिक बनाने में मदद की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: हीरो सुपर स्प्लेंडर कैनवास ब्लैक एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत ₹ 77,430 से शुरू
हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल एक्सपल्स 200 4वी का विशेष रैली एडशन पेश किया है. इसके अलावा सुपर स्प्लेंडर कैनवस ब्लैक एडिसन को भी कुछ दिनों पहले ही रु 77,430, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.
Last Updated on August 2, 2022