carandbike logo

हीरो मोटोकॉर्प ने जल्द आने वाले एडवेंचर मैक्सी-स्कूटर की दिखाई झलक

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero MotoCorp Teases Upcoming Adventure Maxi-Scooter; To Be Powered By A Liquid-Cooled Engine
बिल्कुल नये स्कूटर को EICMA 2023 में पेश किया जाएगा, जो 7 नवंबर से 12 नवंबर तक चलेगा. टीज़र स्कूटर के एक छोटे हिस्से को दिखाता है, साथ ही इसमें 'ज़ूम' की बैजिंग देखने को मिलती है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 6, 2023

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने अपने आने वाले एडवेंचर मैक्सी-स्कूटर की झलक दिखाई है, जिसे EICMA 2023 में पेश किया जाएगा, जो 7 नवंबर से 12 नवंबर तक होगा. टीज़र स्कूटर के एक छोटे हिस्से को दिखाता है, साथ ही इसमें 'ज़ूम' की बैजिंग देखने को मिलती है, जिससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि यह ज़ूम लाइनअप में एक नया वैरिएंट हो सकता है, जहां वीडियो में हमें स्कूटर की डिज़ाइन की एक झलक देखने को मिलती है, वहीं सबसे खास जानकारी इसके इंजन कवर पर दी जाने वाली "लिक्विड-कूल्ड" बैजिंग है, जो पुष्टि करती है कि यह एक लिक्विड-कूल्ड इंजन वाला दोपहिया वाहन हो सकता है.

    इसके डिज़ाइन की बात करें तो टीज़र वीडियो स्कूटर के बड़े अनुपात को दिखाता है और दोपहिया वाहन में एक स्पोर्टी डिज़ाइन होगी, जिसमें बड़ी फ्रंट विंडस्क्रीन के नीचे ट्विन एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप दिये जाएंगे. अन्य दिखने वाले  बदलावों में इसके नुकीले दिखने वाले फ्रंट पैनल, अलॉय व्हील, स्पोर्ट-लुक वाले एग्जॉस्ट, स्टेप्ड सीट और टॉप बॉक्स को माउंट करने के लिए पीछे की ओर उठाए गए रैक शामिल हैं.

    Foto Jet 2023 11 04 T195319 277

    नई दोपहिया वाहन की लीक हुई तस्वीर 

     

    यह भी पढ़ें: भारत में बिक्री पर उपलब्ध ये हैं सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

     

    हालांकि, अब यह स्पष्ट है कि स्कूटर लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आएगा, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि यह इंजन किस प्रकार का होगा. साइकिल पार्ट्स की बात करें तो टीज़र से पता चलता है कि दोपहिया वाहन को फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन सेटअप मिलेगा और उसके बाद पीछे की तरफ एक मोनोशॉक देखने को मिलेगा. पहले लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि स्कूटर में फ्रंट डिस्क ब्रेक होगा. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इसके पीछे क्या ब्रेकिंग सेटअप होगा, हमें उम्मीद है कि इसमें डिस्क ब्रेक भी होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल