होंडा एक्टिवा को पछाड़ हीरो स्प्लैंडर बनी भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर
हाइलाइट्स
भारतीय टू-व्हीलर बाज़ार में सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर बनने के लिए अक्सर हीरो स्प्लैंडर और होंडा एक्टिवा के बीच मुकाबला चलता है. 2019 में ऐसा लगता है कि सवारी मोटरसाइकल की मांग ने दोबारा ज़ोर पकड़ लिया है और हीरो मोटोकॉर्प बिक्री के ममाले में पिछले कुछ महीने से लगातार होंडा एक्टिवा को पछाड़ रही है. इस वित्तीय वर्ष का आधा समय बीत चुका है और हीरो स्प्लैंडर 2,42,743 यूनिट के साथ नंबर वन बेस्टसेलिंग टू-व्हीलर बनी हुई है जो एक्टिवा से बिक्री में 6,000 यूनिट से ज़्यादा है. हीरो की स्प्लैंडर पिछले 6 में से 5 महीने में सबसे ज़्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर बनी है.
मार्च 2019 से जुलाई 2019 के बीच मई ऐसा महीना था जब एक्टिवा स्प्लैंडर से ज़्यादा बिकी. जनवरी से जून 2019 के बीच हीरो स्प्लैंडर की 13,80,306 यूनिट बिकी हैं जो होंडा एक्टिवा की 12,33,2016 यूनिट से काफी ज़्यादा है. साल की शुरुआत से ही हीरो स्प्लैंडर ने दो-पहिया वाहन बाज़ार पर दबदबा बना लिया था और मार्च में कंपनी ने बिक्री के अंतर को 98,000 यूनिट पर पहुंचा दिया था.
ये भी पढ़ें : BS6 इंजन वाली नई होंडा एक्टिवा 125 से हटा पर्दा, साल के अंत तक शुरू होगी बिक्री
कुल बिक्री की बात करें तो इस लिस्ट के तीसरे नंबर पर भी हीरो मोटोकॉर्प की एचएस डीलक्स रही जिसकी 1,93,194 यूनिट कंपनी ने अबतक बेच ली हैं. चौथे स्थान पर भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली 125सीसी मोटरसाइकल है जिसकी 84,871 यूनिट कंपनी ने बेची हैं. लिस्ट में पांचवा स्थान बजाज पल्सर रेन्ज ने अपने नाम किया है और इसकी 83,008 यूनिट कंपनी बेच पाई है.