carandbike logo

हीरो माइस्ट्रो ज़ूम स्कूटर भारत में 30 जनवरी को होगा लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero To Launch Maestro Xoom In India On 30th Janauary
हीरो माइस्ट्रो को कंपनी नए अवतार में पेश करने के लिए तैयार है, जिसे इस महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 23, 2023

हाइलाइट्स

    भारत की प्रमुख दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प इस साल अपना पहला स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.दोपहिया निर्माता ने आने वाले 110cc स्कूटर, हीरो माइस्ट्रो ज़ूम का पहला आधिकारिक टीज़र जारी किया है. स्कूटर इस महीने के अंत में 30 जनवरी को पेश किया जाएगा. नए स्कूटर को माइस्ट्रो एज मॉडल के ऊपर 110cc सेगमेंट में कंपनी के नए फ्लैगशिप के रूप में पेश किए जाने की संभावना है. देश में होंडा एक्टिवा 6जी 'स्मार्ट' इसका मुख्य प्रतिद्वंद्वियों में से एक होने की संभावना है.

    यह भी पढ़ें: भारत में जल्द लॉन्च होगा हीरो माइस्ट्रो ज़ूम 110 सीसी स्कूटर, सामने आई झलक

    हीरो मोटोकॉर्प द्वारा जारी किए गए टीज़र में आने वाले स्कूटर के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है. टीजर तस्वीर माइस्ट्रो जूम की हेडलाइट और आगे के चेहरे को दिखाती है. यह एक्स-शेप्ड एलईडी हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स और एक्स-शेप्ड एलईडी टेल लाइट्स के साथ आएगा.

    हीरो माइस्ट्रो ज़ूम के ढ़ेरों फ़ीचर्स के साथ आने की संभावना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पेश करेगी. इसके कनेक्टेड फीचर्स के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फीचर्स के साथ आने की उम्मीद है.

    hero

    उम्मीद की जा रही है कि हीरो मोटोकॉर्प दोनों सिरों पर 12 इंच के पहियों के साथ माइस्ट्रो ज़ूम पेश करेगी. इस तरह के टायर के साथ आने वाला दोपहिया निर्माता का यह पहला स्कूटर होगा. माइस्ट्रो एज के आगे की ओर 12-इंच और पीछे 10-इंच के पहिये दिये गए हैं. माना जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प माइस्ट्रो जूम में सस्पेंशन के तौर पर आगे डिस्क ब्रेक और टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स के साथ अलॉय दे सकती है. इस मॉडल में निचले वैरिएंट में स्टील व्हील और ड्रम ब्रेक भी मिल सकते हैं.

    स्कूटर में 110.9 सीसी इंजन होगा, जो कि हीरो मोटोकॉर्प माइस्ट्रो एज और प्लेजर प्लस मॉडल के लिए इस्तेमाल करता है. इंजन 8 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल