हीरो एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 94,000

हाइलाइट्स
हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी दो बिल्कुल नई एडवेंचर मोटरसाइकल हीरो एक्सपल्स 200 और एक्सपल्स 200T लॉन्च कर दी है. हीरो एक्सपल्स 200 एडीवी के कार्बोरेटेड वर्ज़न की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 97,000 रुपए रखी गई है, वहीं मोटरसाइकल के फ्यूल-इंजैक्टेड मॉडल की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए तक जाती है. सामान्य सड़क के लिए बनी हीरो एक्सपल्स 200T की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 94,000 रुपए है.

हीरो एक्सपल्स 200T की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 94,000 रुपए है
हीरो एक्सट्रीम 200आर से तुलना करें तो नई एक्सपल्स 200 की कीमत लगभग 5,000 रुपए बढ़ाई गई है. हीरो मोटोकॉर्प ने नई एक्सपल्स के दोनो व्हील्स में डिस्क ब्रेक उपलब्ध कराया है जो सिंगल-चैनल एबीएस से लैस है और बाइक को बेहतर ब्रेकिंग देता है. फिलहाल इसका मुकाबला करने के लिए भरतीय बाज़ार में रॉयल एनफील्ड की हिमालयन मॉजूद है लेकिन कीमत के मामले में यह बाइक एक्सपल्स से लगभग 60,000 रुपए महंगी है.

बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने बाइक को सिंगल-चैनल एबीएस से लैस किया है.
हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सपल्स को पहली बार EICMA ऑटो शो में शोकेस किया था. यह संभवतः भारत की सबसे सस्ती एडवेंचर मोटरसाइकल होने वाली है और हीरो मोटोकॉर्प ने इस बाइक की अंडरपिनिंग कंपनी की ही एक्सपल्स 200T से ली हैं. कंपनी ने इस बाइक को समान 200सीसी प्लैटफॉर्म पर बनाया है जो एक्सट्रीम 200 आर में दिया जा रहा है.

एक्सट्रीम 200R से तुलना करें तो नई एक्सपल्स 200 की कीमत लगभग 5,000 रुपए बढ़ाई गई है
हीरो मोटोकॉर्प ने एक्सपल्स 200 को पहली बार 2017 EICMA मोटरसाइकल शो में और बाद में इसे 2018 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था. हीरो एक्सपल्स 200 को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. बाइक में हाइट पर एग्ज़्हॉस्ट लगाया गया है, इसके साथ ही अगले व्हील में 21-इंच और पिछले व्हील में 18-इंच का व्हील लगाया गया है. ऐसे ही बाइक के अगले हिस्से में 190mm का टेलिस्कोपिक और पिछले हिस्से में 170mm का मोनोशॉक सस्पेंशन लगाया गया है.

फिलहाल इसका मुकाबला करने के लिए भरतीय बाज़ार में रॉयल एनफील्ड की हिमालयन मॉजूद है
हीरो मोटोकॉर्प ने नई एक्सपल्स 200 में 200cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 18.4 bhp पावर और 17.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. यह इंजन हीरो एक्सट्रीम से लिया गया है और 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. संभवतः कंपनी बाइक में लगे इंजन को ज़्यादा पावर के साथ लॉन्च करेगी जो अलग ट्यूनिंग वाला होगा. हीरो ने अबतक यह जानकारी नहीं दी है कि बाइक के इस स्पेशल कस्टम मॉडल को बनाया भी जाएगा या नहीं.
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 1/12 स्केल मॉडल की बिक्री शुरू, कीमत ₹ 1,200
2017 EICMA में हीरो एक्सपल्स 200T भी शोकेस की गई थी जो एक्सपल्स 200 का सामान्य सड़क के लिए बनाया गया मॉडल है. हीरो मोटोकॉर्प के अनुसार हीरो एक्सपल्स 200T एक टूरर मोटरसाइकल है इस बाइक को टूरिंग मोटरसाइकल के लिए ज़रूरी बातों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है जिसमें बाइक के एर्गोनॉमिक्स और लोडिंग क्षमता के साथ इसपर लगाई गई लगेज प्लेट पर खासा ध्यान दिया गया है.