carandbike logo

नई हीरो एक्सट्रीम 200S BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 1.16 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Hero Xtreme 200S BS6 Launched In India Priced At 1 Lakh 16 Thousand Rupees
हीरो ने मोटरसाइकिल के साथ ट्विन LED हैडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से चलने वाले नेविगेशन और डिजिटल LCD इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 10, 2020

हाइलाइट्स

    हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में BS6 हीरो एक्स्ट्रीम 200S लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1,15,715 रखी गई है, यह BS4 मॉडल की तुलना में रु 13,000 महंगी है. बता दें कि BS4 मॉडल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.02 लाख थी. BS6 इंजन के अलावा नई मोटरसाइकिल के साथ अब ऑयल-कूलर, हीरो एक्ससेंस तकनीक और प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजैक्शन दिया गया है. हीरो का कहना है कि इस तकनीक से वाहन की उम्र बढ़ेगी और इसका इंजन ज़्यादा गर्म नहीं होता. नया 200 सीसी इंजन 8,500 आरपीएम पर 17.8 बीएचपी पावर और 6,500 आरपीएम पर 16.4 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है.

    i1r39ngsबाइक अब कुल 3 रंगों में उपलब्ध है जिनमें पहले से स्पोर्ट रैड और पैंथर ब्लैक शामिल हैं

    BS4 मॉडल में समान 200 सीसी एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया था जो 8000 आरपीएम पर 18 बीएचपी पावर और 6500 आरपीएम पर 17.1 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. BS6 हीरो एक्स्ट्रीम 200S को नए रंग में पेश किया गया है जिसे पर्ल फेडलैस व्हाइट नाम दिया गया है. यह बाइक अब कुल 3 रंगों में उपलब्ध है जिनमें पहले से स्पोर्ट रैड और पैंथर ब्लैक शामिल हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने इस अपडेटेड मोटरसाइकिल के साथ ट्विन एलईडी हैडलाइट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से चलने वाले नेविगेशन और डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रुमेंट कंसोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर्स, खरीदने का बेहतरीन मौका

    ien90issकंपनी ने बाइक की फुल फेयरिंग व्यवस्था को लगभग पहले जैसा ही रखा है

    हीरो एक्सट्रीम 200S के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और 7-स्पीड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन पिछले हिस्से में दिया गया है. मोटरसाइकिल के अगले पहिए में 276 मिमी डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल ABS और पिछले पहिए ने 220 मिमी का डिस्क ब्रेक मिला है. बाइक का कुल भार अब 154.5 किग्रा हो गया है जो बाइक के BS4 मॉडल के मुकाबले 5.5 किग्रा बढ़ गया है. कंपनी ने बाइक की फुल फेयरिंग व्यवस्था को लगभग पहले जैसा ही रखा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल