होंडा एक्टिवा की कीमतों में Rs. 1,237 तक की बढ़ोतरी की गई
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी एक्टिवा रेंज की कीमतों में ₹ 1,237 तक की बढ़ोतरी की है. जहां एक्टिवा 6जी रेंज की कीमत में रु 1,237 की बढ़ोतरी हुई है, वहीं एक्टिवा 125 रेंज की कीमतों में रु 964 तक की बढ़ोतरी हुई है. एक्टिवा 125 ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमतों में सबसे कम यानि रु 693 की बढ़ोतरी की गई है. पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई तालिका देखें. ध्यान दें कि नीचे दी गईं सभी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. कीमतों में वृद्धि के अलावा, इंजन और फीचर्स के मामले में स्कूटर पहले जैसे ही हैं.
कीमतों में बढ़ोतरी का श्रेय बढ़ती इनपुट लागत को दिया गया है.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली 125 सीसी मोटरसाइकिल, होंडा शाइन और होंडा एसपी 125 की कीमतों में भी वृद्धि की है. कीमतों में बढ़ोतरी का श्रेय बढ़ती इनपुट लागत को दिया गया है, और दोनों मोटरसाइकिलों को कोई नए फीचर्स नहीं मिले हैं. होंडा शाइन और होंडा एसपी 125 दोनों की कीमतों में रु 1,200 (एक्स-शोरूम, दिल्ली)से अधिक की वृद्धि की गई है.
यह भी पढ़ें: 2021 होंडा गोल्ड विंग टूर का पहला बैच सिर्फ 24 घंटों में बिका
शाइन और एसपी 125 दोनों दो वेरिएंट में उपलब्ध हैं, जिनमें अगला ड्रम ब्रेक वर्जन और अगला डिस्क ब्रेक वर्जन शामिल है. होंडा शाइन की कीमतों को ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए रु 71,550 से बढ़ाकर रु 72,787 कर दिया गया है, जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमतों को रु 76,346 से बढ़ाकर रु 77,582 कर दिया गया है.