carandbike logo

होंडा दिसंबर में कारों पर दे रही है Rs. 2.50 लाख तक की छूट

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Announces Year-End Offers Of Up To ₹ 2.5 Lakh On Its BS6 Cars
होंडा अमेज पर रु 37,000 की कुल छूट दी जा रही है, इसमें रु 15,000 का कैश डिस्काउंट, रु 10,000 का एक्सचेंज बोनस और पांचवें साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 3, 2020

हाइलाइट्स

    जैसे-जैसे साल 2020 खत्म हो रहा है, कई ऑटोमोबाइल निर्माता और कार डीलर बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए खरीदारों को लुभाने का हर तरह से प्रयास कर रहें हैं. होंडा कार्स इंडिया ने अपनी सारी कारों पर लगभग रु 2.5 लाख तक के ऑफर्य का ऐलान किया है. जापानी कंपनी अपनी BS6 कारों पर कई तरह के कैश डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है. यह ऑफर अलग-अलग राज्यों और डीलरशिप्स पर बदल सकते हैं और 31 दिसंबर, 2020 या आखिरी स्टॉक रहने तक मान्य हैं.

    9j4nteqo
    ग्राहक होंडा अमेज़ स्पेशल एडिशन पर रु 15 हजार तक के फायदे ले सकते हैं.

    ग्राहक कंपनी की बीएस 6 कारों जैसे जैज़, अमेज़, डब्ल्यूआर-वी, नई सिटी और सिविक पर साल के अंत के लाभ उठा सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि अमेज़ का स्पेशल एडिशन, अमेज़ का ही एक्सक्लूसिव एडिशन और डब्ल्यूआर-वी एक्सक्लूसिव एडिशन भी होंडा के इन ऑफर्स का हिस्सा हैं.

    ये भी पढ़े : कार की बिक्री नवंबर 2020: होंडा ने 55% की अच्छी बढ़त दर्ज की

    होंडा अमेज़ पर कुल रु 37,000 रुपये की छूट दी जा रही है, इसमें रु 15,000 का कैश डिस्काउंट, रु 10,000 का एक्सचेंज बोनस और पांचवें साल तक की एक्सटेंडेड वारंटी दी जा रही है, जिसकी कीमत रु 12,000 है. वहीं अमेज़ स्पेशल एडिशन पर रु 15,000 की छूट दी जा रही है, इसमें रु 7,000 का कैश बेनिफिट और रु 15,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है. अमेज़ एक्सक्लूसिव एडिशन पर कुल रु 27,000 का लाभ दिया जा रहा है, इसमें रु 12,000 का कैश डिस्काउंट और रु 15,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है.

    27nngdig
    बीएस 6 होंडा कारों पर ये ऑफर 31 दिसंबर, 2020 या आखिरी स्टॉक तक मान्य हैं.

    2020 होंडा जैज़ हैचबैक पर रु 40,000 तक का लाभ मिल रहा है. इसमें रु 25,000 कैश डिस्काउंट और रु 15,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है. नई पीढ़ी की सिटी पर कुल रु 30,000 का लाभ दिया जा रहा है, वहीं सिविक पेट्रोल पर रु 1 लाख का कैश डिस्काउंट और डीज]ल पर रु 2.5 लाख का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है.

    होंडा डब्ल्यूआर-वी के पेट्रोल और डीज़ल वेरिएटं में कुल रु 40,000 का लाभ दिया जा रहा है, जिनमें रु 25,000 का कैश डिस्काउंट और रु 15,000 का एक्सचेंज बोनस शामिल है. वहीं एक्सक्लूसिव एडिशन पर रु 10,000 का कैश डिस्काउंट और रु 15,000 का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल