होंडा ने गुजरात प्लांट में शुरू किया 250 सीसी और उससे बड़े इंजन का निर्माण
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने गुजरात में अपने विठ्ठलपुर (अहमदाबाद) प्लांट से वैश्विक इंजनों का निर्माण शुरू कर दिया है. कंपनी 250 सीसी और उससे अधिक सीसी के इंजन का उत्पादन करेगी जो घरेलू और वैश्विक मांग को पूरा करेगा. होंडा ने एक बयान में कहा कि यह इंजन प्लांट थाईलैंड, अमेरिका, कनाडा, यूरोप, जापान, ऑस्ट्रेलिया और खाड़ी देशों के बाजारों की मांग को पूरा करेगा. प्लांट के संचालन के पहले साल में कुल 50,000 इंजनों के उत्पादन की योजना बनाई गई है और कंपनी बाजार की मांग के आधार पर उत्पादन को बढ़ाएगी. होंडा ने इसके लिए ₹135 करोड़ का निवेश किया है.
नए प्लांट में कंपनी ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग नियमों का पालन करते हुए वर्ल्ड क्लास इंजन बनाएगी. टू-व्हीलर दिग्गज उन्ही स्टैंडर्ड प्रथाओं का पालन कर रही है जिसमें वैश्विक मानकों के समान मशीनिंग प्रक्रिया, इंजन असेंबली प्रक्रिया और निर्माण तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.
HMSI के एमडी,अध्यक्ष और सीईओ, अत्सुशी ओगाटा ने कहा, "जैसा कि वैश्विक स्तर पर वाहनों की मांग बढ़ रही है, होंडा दुनिया भर में अपने निर्यात के विस्तार की कल्पना करती है. भारत में BS-6 मानदंडों की शुरुआत के साथ, हम इस को हासिल करने के एक कदम और करीब आ गए हैं. कंपनी वैश्विक मानकों के अनुरूप उत्पादों का निर्माण करेगी, यह नया विस्तार HMSI को दुनिया के लिए मेक इन इंडिया की हमारी दिशा को मजबूत बनाएगा ओर उत्पादन क्षमताओं को बढ़ाने की अनुमति देगा.”
होंडा के द्वारा उच्च क्षमता वाले इंजनों का भी स्थानीय निर्माण किया जा सकता है.
गुजरात प्लांट में बनने वाले पहले इंजनों में से एक होंडा CB300R का 286 सीसी सिंगल-सिलेंडर होगा. होंडा ने हाल ही में घोषणा की थी कि बाइक का BS6 वेरिएंट स्थानीय रूप से निर्मित किया जाएगा और इससे इंजन की लागत में भी कभी आएगी. इसके साथ ही उच्च क्षमता वाले इंजनों का भी स्थानीय निर्माण किया जा सकता है, जो CB500X जैसे मॉडलों को अधिक सुलभ बना देगा.
Last Updated on December 15, 2021