carandbike logo

होंडा मोटरसाइकल ने पहली बार बढ़ाए CB300R के दाम, नई कीमत Rs. 2.42 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda CB300R Receives Its First Price Hike
कंपनी ने होंडा CB300R की कीमत में 989 रुपए का इज़ाफा किया है और लॉन्च के समय ये कीमत 2.41 लाख रुपए थी. जानें कितना दमदार है CB300R का इंजन?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 7, 2019

हाइलाइट्स

    होंडा ने पहली बार CB300R स्क्रैंबलर मोटरसाइकल के दाम बढ़ाए हैं और अब इस बाइc की एक्सशोरूम कीमत 2.42 लाख रुपए हो गई है. कंपनी ने होंडा CB300R की कीमत में 989 रुपए का इज़ाफा किया है और लॉन्च के समय ये कीमत 2.41 लाख रुपए थी. इस मोटरसाइकल को लॉन्च होते ही बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी और ये कुछ समय में ही अगले तीन महीने के लिए बिक गई थी. CB300R स्ट्रीटफाइटर भारत में होंडा की पहली 300cc मोटरसाइकल है और होंडा इसे अपनी प्रिमियम विंग वर्ल्ड डीलरशिप्स के ज़रिए बेच रही है. होंडा CB300R की डिज़ाइन होंडा निओ स्पोर्ट्स कैफे कॉन्सेप्ट जैसी है और बेबी CB1000R नज़र आती है.

    sol6akkकंपनी ने होंडा CB300R की कीमत में 989 रुपए का इज़ाफा किया है

    होंडा CB300R में 286cc का लिक्विड-कूल्ड, DOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो 30 bhp पावर और 27.4 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. बाइक के अगले हिस्से में 41mm के यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में 7-स्टेप प्री-लोड अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं. होंडा CB300R को फुल LED लाइट्स और LCD इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गा है, वहीं बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक में डुअल डिस्क ब्रेक के साथ एबीएस भी दिया गया है. CB300R को गियर शिफ्ट वॉर्निंग लाइट्स और पीक होल्ड फंक्शन से लैस किया गया है.

    ये भी पढ़ें : BS6 इंजन वाली नई होंडा एक्टिवा 125 से हटा पर्दा, साल के अंत तक शुरू होगी बिक्री

    होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर्स इंडिया ने CB300R को मॉडर्न अंडरपिनिंग के साथ रेट्रो लुक दिया है जो काफी आकर्षक नज़र आ रहा है. बाइक का प्राइस टैग भी काफी आकर्षक है और इस कीमत पर भारत में मुकाबला करने के लिए BMW G 310 R, TKM 390 ड्यूक और रॉयल एनफील्ड इंटरसैप्टर 650 जैसी बाइक्स मौजूद हैं. बाइक को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया या है और ऐसे में इसका भार 143 किग्रा है जो काफी कम है. होंडा ने इसे भारी भरकम बनाने की जगह हल्का और ताज़े स्टाइल का बनाया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल