होंडा सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड सेडान बाज़ार मे लॉन्च हुई, कीमत Rs. 19.49 लाख
हाइलाइट्स
होंडा कार्स ने अपनी सिटी सेडान का हाइब्रिड मॉडल सिटी e:HEV अकेले ZX ट्रिम में ₹ 19.50 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) की कीमत पर लॉन्च किया है. होंडा सिटी ई:एचईवी सेडान भारत में कंपनी की पहली हाइब्रिड कार नहीं है, लेकिन देश में होंडा सेंसिंग तकनीक या एडीएएस पाने पहली होंडा कार ज़रूर है. कार का निर्माण भारत में राजस्थान के टपुकारा में कंपनी के प्लांट में किया जाएगा और इसकी डिलीवरी आज से देशभर में शुरू हो जाएगी.
होंडा सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड सेडान में तीन ड्राइव मोड हैं - ईवी, हाइब्रिड और पेट्रोल.
होंडा सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स पर चलती है, जो कुल मिलाकर 124 बीएचपी और 253 एनएम पीक टॉर्क बनाते हैं. होंडा का दावा है कि सिटी हाइब्रिड अपने पेट्रोल मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक माइलेज देती है और यह आंकड़ा 26.5 किमी प्रति लीटर है. हाइब्रिड सिटी अपने पेट्रोल वर्जन से 110 किलो भारी भी है. सिटी ई:एचईवी को सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है.
सिटी हाइब्रिड अपने पेट्रोल मॉडल की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक माइलेज देती है यानि 26.5 किमी प्रति लीटर.
होंडा सिटी ई:एचईवी हाइब्रिड सेडान में तीन ड्राइव मोड हैं - ईवी, हाइब्रिड और पेट्रोल, और ईवी मोड में कार बैटरी पर चल सकती हैं. डिजाइन में कार में बहुत बदलाव नहीं हैं, जबकि केबिन को हाइब्रिड के लिए खास इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. बाकी फीचर्स को ZX ट्रिम से ही लिया गया है जिस पर यह आधारित है.
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी ई:एचईवी का रिव्यू, सबसे किफायती कॉम्पैक्ट सेडान
होंडा सेंसिंग में चेंज असिस्ट, पेडेस्ट्रियन अलर्ट और एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं. साथ ही कार में कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन और ऑटो हाई बीम भी है. अन्य सुरक्षा फीचर्स में 6 एयरबैग, होंडा लेन-वॉच, 360-डिग्री व्यू कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग शामिल हैं.