carandbike logo

होंडा ने 1 लाख एलिवेट की बिक्री का आंकड़ा पार किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Elevate Records 1 Lakh Sales Milestone
होंडा ने घरेलू बाजार में एलिवेट की 53,326 यूनिट्स बेची हैं, और 47,653 कारें विदेशों में निर्यात की हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 25, 2025

हाइलाइट्स

  • होंडा ने कुल मिलाकर एलिवेट की 1 लाख कारें बेची हैं
  • एलिवेट के 79 प्रतिशत ग्राहक आधार ने सीवीटी वैरिएंट को चुना
  • 59 प्रतिशत ने सबसे महंगा ZX वैरिएंट खरीदा

होंडा ने एलिवेट एसयूवी की 1 लाख बिक्री का आंकड़ा हासिल कर लिया है. सितंबर 2023 में लॉन्च की गई, भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री शुरू होने के एक साल से अधिक समय में यह उपलब्धि हासिल की गई. होंडा द्वारा भारत में एलिवेट की 53,326 कारें बेची गई हैं, जबकि जापान, दक्षिण अफ्रीका, नेपाल और भूटान जैसे देशों में 47,653 कारों का निर्यात किया गया है.

 

यह भी पढ़ें: होंडा कार्स इंडिया ने पूरे लाइनअप के लिए E20 फ्यूल कंप्लायन सर्टिफिकेशन हासिल किया

Honda Elevate Achieves 1 Lakh Sales Milestone

ग्राहकों के बीच सबसे अधिक प्राथमिकता प्लैटिनम व्हाइट पर्ल शेड को मिली

 

होंडा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, एलिवेट के 79 प्रतिशत ग्राहक आधार ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के सीवीटी वैरिएंट को चुना, जबकि 59 प्रतिशत ने होंडा सेंसिंग एडीएएस तकनीक से लैस सबसे महंगे ZX वैरिएंट को खरीदा. कंपनी ने यह भी कहा कि एसयूवी खरीदने वाले कंपनी के 43 फीसदी ग्राहकों के गैराज में एक से अधिक कारें थीं, जबकि 22 फीसदी पहली बार कार खरीद रहे थे. जब रंग विकल्पों की बात आती है, तो सबसे अधिक प्राथमिकता प्लैटिनम व्हाइट पर्ल शेड को दी गई.

 

एलिवेट भारत में लाभदायक कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में होंडा का जवाब थी जिसमें ह्यून्दे क्रेटा और किआ सेल्टॉस जैसी कारें शामिल हैं. एसयूवी, जिसे राजस्थान के तपाकुरा में होंडा के प्लांट में बनाया गया है, ने लॉन्च होने के 100 दिनों के भीतर 20,000 बिक्री मील का पत्थर पार कर लिया है.

 

 एलिवेट होंडा सिटी के साथ अपना प्लेटफॉर्म साझा करती है, और सेडान के समान 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह इंजन 119 बीएचपी और 145 एनएम टॉर्क पैदा करता है, और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड (सीवीटी) के साथ आता है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल