carandbike logo

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अप्रैल 2023 में कुल बिक्री में 76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Honda Motorcycle and Scooter India Posts A 76 Per Cent Increase In Total Sales Over March 2023
कंपनी ने अप्रैल 2023 में 3,61,027 टू-व्हीलर बेचे जो 3.8 प्रतिशत की साल-दर-साल वृद्धि दिखाता है.

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अप्रैल 2023 के लिए अपने बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस महीने कंपनी ने कुल 3,74,747 वाहन बेचे जो अप्रैल 2022 की तुलना में 3.8 प्रतिशत की वृद्धि है जब 3,61,027 वाहन बिके थे. अप्रैल 2023 में निर्माता की घरेलू बिक्री 3,38,289 वाहन रही, जो 6.16 प्रतिशत की सालाना वृद्धि दिखाता है, वहीं निर्यात लगभग 16 प्रतिशत गिरकर 36,458 वाहन हो गया.

    Honda SP 125 New Mat Marvel Blue Metallic

    अप्रैल में कंपनी ने OBD2- कंप्लायेंट SP 125 और एक्टिवा 125 को भी लॉन्च किया. 


    कंपनी ने मार्च 2023 में 2,11,978 वाहनों की निराशाजनक बिक्री संख्या दर्ज की थी जिसने साल-दर-साल बिक्री में 34 प्रतिशत की कमी को दिखाया था. यानि अप्रैल 2023 में कंपनी ने महीने-दर-महीने 76 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. SP125 और यूनिकॉर्न सहित कई वाहनों को विदेशी बाजारों में लॉन्च करने के बाद ब्रांड की निर्यात संख्या भी बढ़ रही है.

    यह भी पढ़ें: होंडा शाइन 100 का रिव्यू: क्या हीरो स्प्लेंडर लिए साबित होगी खतरे की घंटी? 
    अप्रैल में कंपनी ने OBD2- कंप्लायेंट SP 125 और एक्टिवा 125 को भी लॉन्च किया. ये दोनों अब LED हेडलैम्प्स, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कुछ नए रंग विकल्पों के साथ आती हैं. जहां SP125 की शुरुआती कीमत 84,957 (एक्स-शोरूम) है वहीं एक्टिवा 125 रु 79,798 (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है. 

    Calendar-icon

    Last Updated on May 2, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल