होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने जुलाई 2023 में 3,38,310 वाहन बेचे
हाइलाइट्स
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने जुलाई 2023 महीने के लिए अपने बिक्री केआंकड़े जारी किए हैं. कंपनी ने इस दौरान कुल 3,38,310 वाहनों की बिक्री की. इस आंकड़े में 3,10,867 वाहनों की घरेलू बिक्री और 27,443 वाहनों का निर्यात शामिल है.
यह भी पढ़ें: होंडा ने अपनी जल्द आने वाली नई मोटरसाइकिल की झलक दिखाई
जुलाई 2022 की बिक्री की तुलना में, होंडा ने घरेलू बाजार में अधिक बिक्री रिकॉर्ड की, जो 4,02,701 यूनिट्स तक पहुंची. साथ ही, इसी महीने कंपनी ने 40,942 यूनिट्स का निर्यात किया. जुलाई 2022 के लिए कुल बिक्री 4,43,643 वाहन रही.
अपनी ग्रोथ स्ट्रेटेजी के तहत, एचएमएसआई ने बिहार में अपनी मौजूदगी को बढ़ाते हुए पूर्णिया में एक नई डीलरशिप का उद्घाटन किया. इसके अलावा, एचएमएसआई ने देश भर में 6 शहरों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया. इन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन उदयपुर (राजस्थान), सीहोर (मध्य प्रदेश), वायनाड (केरल), रामगढ़ (झारखंड), उमडेन (मेघालय) और चंडीगढ़ में किया गया.
होंडा इंडिया फाउंडेशन ने उदयपुर (राजस्थान) और पुणे (महाराष्ट्र) में अपने प्रोग्राम, प्रोजेक्ट प्रगति (वन स्टेप टुवर्ड्स ग्रोथ), का शुभारंभ किया. इस पहल के माध्यम से, एचआईएफ आर्थिक रूप से असमर्थ युवाओं को वोकेशनल ट्रेनिंग प्रदान कर रहा है, जिससे वो समाज के विकास में योगदान दे सकें.
Last Updated on August 7, 2023