होंडा की नई SUV का 11 नवंबर को होगा वैश्विक डेब्यू, भारत में क्रेटा और ऐस्टर को देगी टक्कर
हाइलाइट्स
होंडा अपनी आगामी SUV का कॉन्सेप्ट वर्जन 11 नवंबर 2021 को GIIAS (गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो) में दुनिया के सामने पेश करेगी. कंपनी इस कॉन्सेप्ट वर्जन को N5X नाम दे सकती है. और प्रोडक्शन-रेडी कार को होंडा ZR-V नाम दिया जा सकता है.क्योंकि कंपनी ने होंडा ZR-V का नाम रजिस्टर किया है. ZR-V नाम का प्रयोग कंपनी इस नई एसयूवी के लिए कर सकती है. इसका मुकाबला एमजी ऐस्टर, स्कोडा कुशक, किआ सेल्टोस, ह्यून्दै क्रेटा जैसी कारों से होगा.
नए डिज़ाइन स्कैच में कार का साइड प्रोफाइल नजर आ रहा है. स्कैच में रूफ रेल्स के साथ फ्लोटिंग रूफलाइन, एलईडी हेडलैंप के साथ डीआरएल, एलईडी क्रिस्टल टेललाइट्स, बड़ी साइड विंडो, 7-सीटर मॉडल के साथ सी-पिलर, डैशबोर्ड और आरएस का लोगो दिखाई दिए हैं, वहीं कार का कूपे जैसा स्टाइल, आकर्षक बोनट, सिग्नेचर फ्रंट डिजाइन, फ्लेयर्ड व्हील आर्च भी सामने आया है.
ये भी पढ़ें : नई मारुति सुजुकी सेलेरियो की लॉन्च की तारीख़ का ख़ुलासा हुआ
इंजन की बात करें तो होंडा की नई एसयूवी में नई BR-V एसयूवी वाले इंजन विकल्प दिए जा सकते हैं जैसा कि हमने अनुमान लगाया है. इसका मतलब है कि नई एसयूवी के साथ CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है. कंपनी 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है.जो 121 बीएचपी ताकत और 145 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा सकता है.